Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ सिंह एक से लखनऊ के तीन दिनी दौरे पर

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2016 10:55 AM (IST)

    देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह लंबे समय बाद लखनऊ आ रहे हैं। राजनाथ सिंह एक अप्रैल से अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के तीन दिनी दौरे पर रहेंगे।

    लखनऊ। देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह लंबे समय बाद लखनऊ आ रहे हैं। राजनाथ सिंह एक अप्रैल से अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के तीन दिनी दौरे पर रहेंगे।

    लखनऊ से सांसद राजनाथ होली मिलन समारोह के बहाने कार्यकर्ताओं के साथ ही लखनऊ के लोगों से भेंट करेंगे। एक अप्रैल को राजनाथ सिंह शाम 6 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां पर महानगर इकाई के कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे। एयरपोर्ट से वह कृष्णानगर में भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवशंकर अवस्थी के घर जाएंगे और उनकी माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे। इसके बाद उनका राजेंद्र नगर में 113, विधायक निवास जाने का कार्यक्रम है। जहां पर वह पूर्व प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार के पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे। इसके बाद त्रिवेणीनगर में लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री गोविंद्र नारायण शुक्ला उर्फ चच्चू की माता जी निधन पर शोक व्यक्त करेंगे। एक अप्रैल की गृहमंत्री अपने आवास 4, कालीदास मार्ग पर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद दो अप्रैल को दिन में करीब 12 बजे सिटी बस स्टैंड मैदान राम-राम बैंक चौराहे पर पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज बोरा के होली मिलन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद होटल रैनिसन्स गोमतीनगर में प्रशांत भाटिया के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के पुनर्जागरण सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राजनाथ सिंह करीब 2:30 बजे अपने आवास लौटेंगे। शाम 6 बजे मोती महल वाटिका राणा प्रताप मार्ग पर आयोजित राम कथा शामिल होंगे। इसके बाद नीलकंठ लॉन फैजाबाद रोड पर विधायक आशुतोष टंडन गोपाल के होली मिलन समारोह में हिस्सा लेंगे। रात करीब आठ बजे शास्त्री पार्क पोस्ट ऑफिस निरालानगर में अधिवक्ता एल.पी. मिश्रा के होली मिलन समारोह में शामिल होंगे।

    राजनाथ सिंह तीन अप्रैल को सुबह 10:30 बजे बड़ा इमामबाड़ा चौक में अध्यक्ष शिया पर्सनल लॉ बोर्ड मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर साहब के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद झूलेलाल पार्क हनुमान सेतु के सामने सांसद कौशल किशोर की अधिकार दिलाओं रैली को सम्बोधित करेंगे। दिन में 12:30 बजे अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। तीन बजे हरिओम मंदिर लालबाग पर पूर्व विधायक विद्यासागर गुप्ता के होली मिलन समारोह में शामिल होंगे। शाम 4 बजे नवीन गल्ली मंडी सीतापुर रोड पर टिंकू सोनकर के सोनकर समाज के व्यापारियों के होली मिलन समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे मोहान रोड बुद्धेश्वर मंदिर अवंतीबाई संस्थान पर आयोजित स्मृति दिवस और होली मिलन समारोह में मौजूद रहेंगे। देर शाम करीब सात बजे राजनाथ सिंह अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे।