Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों की भीड़ देख स्पेशल ट्रेन व कोच की व्यवस्था

    By Edited By:
    Updated: Fri, 01 Nov 2013 07:21 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : यात्रियों की भीड़ देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने स्पेश्

    लखनऊ। यात्रियों की भीड़ देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने स्पेशल ट्रेन और अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की है। स्पेशल ट्रेन लखनऊ के चारबाग स्टेशन से दो नवंबर को चलाई जाएगी। इसी तरह प्रतीक्षा सूची देखकर करीब बारह जोड़ी ट्रेनों में लखनऊ व दिल्ली से अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों की सहायता देने का प्रयास रेलवे करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अश्रि्वनी कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक अमिताभ कुमार ने इसकी व्यवस्था शुरू कर दी है। लखनऊ से दिल्ली के बीच घोषित हुई एसी स्पेशल ट्रेन संख्या 04042 लखनऊ से दो नवंबर को रात 8.10 पर चलेगी जो नई दिल्ली सुबह 5.25 पर पहुंचेगी। इस ट्रेन में वह यात्री आरक्षण करवा सकते हैं जिन्हें अब तक किसी भी ट्रेन में दिल्ली जाने के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिला है। वहीं दिल्ली से एक नवंबर को रात 11.40 पर एक ट्रेन चलाई गई।

    अमिताभ के मुताबिक चारबाग स्टेशन से चलने वाली ट्रेन संख्या 12231/12232, 12233/12234, 12271/12272, 12237/12238, 14260/14259, 14205/14206, 14207/14208, 12003/12004, 14204/14203, 14213/14214, 14228/14227, 24228/24227 इन ट्रेनों में थर्ड एसी, सेकेंड एसी व स्लीपर के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

    ---------

    स्पेशल ट्रेन जो चलाई जा रही

    उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए निम्न ट्रेनों का संचालन किया है। ट्रेन संख्या 04201/04202, 04027/04028, 04029/04030 चलाई जा रही है। लखनऊ से पुणे के लिए 01451/01452 ट्रेन चलाई जा रही है। वाराणसी से पर्व के अवसर पर 04203/04204, 01027/01028, 01055/01056, 04503/04504, 04505/04506 व 05652/05653 ट्रेन चलाई जाएगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर