परिवर्तन यात्रा नहीं भाजपा की ध्यान बांटो यात्राः मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को ध्यान बांटो यात्रा करार दिया और कहा कि वादाखिलाफी से ध्यान बंटाने के लिए यात्राओं का आयोजन किया है।
लखनऊ (जेएनएन)। बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को ध्यान बांटो यात्रा करार दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की वादाखिलाफी से प्रदेश की जनता का ध्यान बंटाने के लिए ही इन यात्राओं का आयोजन किया गया।बसपा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मायावती ने कहा कि भाजपा ने इन यात्राओं में अपनी पूरी ताकत व संसाधन झोंके लेकिन लोकसभा चुनाव की वादाखिलाफी के कारण लोगों में इन यात्राओं के प्रति उत्साह की जबरदस्त कमी देखी गई।
केंद्र का पैसा जनता तक न पहुंचाने वाले बुआ-भतीजा जाएंगे जेल : मौर्य
परिवर्तन यात्राओं में भाजपा के नेता व टिकटार्थियों और भाड़े पर लाये गए लोगों की ही भीड़ ज्यादा थी, जनता की भागीदारी काफी कम। जिन वादों के दम पर भाजपा को लोकसभा चुनाव में प्रचंड सफलता मिली थी, उसका एक चौथाई काम भी उसने नहीं किया। अपनी विफलताओं से प्रदेश व देश की जनता का ध्यान बांटने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने जल्दबाजी में बड़े अपरिपक्व तरीके से नोटबंदी का अत्यंत पीड़ादायक फैसला लिया है। इसे काले धन व भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का चोला पहना कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया गया जो कि अब पूरी तरह जनहित के खिलाफ साबित होकर मोदी सरकार के लिए गले की हड्डी बन गई है। मोदी सरकार की कथनी व करनी में जमीन-आसमान का अंतर होने के कारण उसकी विश्वसनीयता लगातार घट रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।