केंद्र का पैसा जनता तक न पहुंचाने वाले बुआ-भतीजा जाएंगे जेल : मौर्य
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के अधूरे स्वप्न को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा करेंगे।
हापुड़ (जेएनएन)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के अधूरे स्वप्न को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को किसान और गरीबों तक प्रदेश सरकार पहुंचने नहीं दे रही है, उसे लग रहा है कि अगर इन योजनाओं का लाभ गरीबों और किसानों को मिल गया तो साइकिल में पंचर होने से कोई बचा नहीं पाएगा। भाषण में कई बार सपा-बसपा पर प्रहार किए। कहा कि अब जातिवाद का नहीं विकास का मुद्दा चलेगा।
पार्टी में जैसा चल रहा है वैसा चलने दो भूकंप मत लाओः अखिलेश
किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के हित के लिए नीम कोटेड यूरिया बना कालाबाजारी खत्म कर दी। गन्ना किसानों के लिए पैकेज दिया, लेकिन प्रदेश सरकार ने केंद्रीय सहायता को किसानों के पास नहीं पहुंचने दिया। केंद्र की गरीबों के लिए स्वास्थ्य योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ से भी प्रदेशवासियों को वंचित रखा।
सपा सरकार चूं-चूं का मुरब्बा, मायावती दौलत की बेटीः शिवराज
मौर्य ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि वह किसानों को न सताएं, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। वह सैफई परिवार के अंतिम शासक हैं। उन्होंने ने कहा कि बहनजी गरीबों का वोट बेचकर नोट एकत्र करना चाहती हैं। नोटबंदी पर मौर्य ने कहा कि 31 दिसंबर के बाद सपा-बसपा के लोग बैकों के बाहर लाइन लगवाएंगे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।