असहिष्णुता का आरोप लगाने वालों को जवाब मोदी की पाकिस्तान यात्रा
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर लखनऊ भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के बीच लखनऊ पहुंचे गृहमंत्री व स्थानीय सासंद राजनाथ सिंह ने अपनी इस एक यात्रा के तीर से कई निशाने लगाए। असहिष्णुता का आरोप लगाने वालों को मोदी की पाक यात्रा के हवाले से
लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर लखनऊ भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के बीच लखनऊ पहुंचे गृहमंत्री व स्थानीय सासंद राजनाथ सिंह ने अपनी इस एक यात्रा के तीर से कई निशाने लगाए। असहिष्णुता का आरोप लगाने वालों को मोदी की पाक यात्रा के हवाले से जवाब दिया, अटल को पहला सुशासक बताकर कांग्र्रेस के लंबे शासन पर सवाल खड़े किए, मौजूदा केंद्र सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा और बात खत्म करते-करते अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा को लाने के लिए कार्यकर्ताओं के कानों में मंत्र भी फूंक गए।
राजनाथ सिंह कुछ देर कार्यकर्ताओं से मिले, फिर निरालानगर स्थित माधव सभागार पहुंच गए। यहां 'श्रेष्ठ भारत की ओर... केंद्र सरकार के सुशासन पर जनसंवाद' का आयोजन था। राजनाथ बोले-बदनाम करने के लिए कहा जा रहा है कि सरकार असहिष्णु हो गई है, लेकिन सरकार या नुमाइंदे असहिष्णु होते तो बिना किसी निमंत्रण पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर उन्हें शुभकामना देने न चले जाते। राजनाथ ने इसे मोदी की इनोवेटिव डिप्लोमेसी बताया। इसी तरह संयुक्त राष्ट्र के मंच पर योग को मान्यता दिलाने का काम मोदी ने कल्चरल डिप्लोमेसी के जरिए किया था। राजनाथ ने अटल को पहला सुशासक बताया और कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि मोदी ने शपथ लेते ही अटल के सुशासन पर चलने का संकल्प लिया था। उन्होंने कहा भारत का मस्तक या तो अटल ने ऊंचा किया या फिर मोदी ने किया। संगोष्ठी में मौजूद कार्यकर्ताओं से उन्होंने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक ले जाने और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच जाकर उन्हें जोडऩे की अपील की।
बताशा नहीं, खा रहे लात
मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने प्रदेश में विकास व कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि थानों में फरियादियों को बताशे की जगह लात खाने को मिल रही है, जबकि केंद्र से भेजी गई फसल मुआवजे व छात्रवृत्ति की रकम नहीं बंट पाई है। सांसद ने प्रदेश में बिहार जैसी स्थिति से बचने और सुशासन लाने के लिए भाजपा की सरकार बनाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा उत्प्रेरक, होमगार्ड, चौकीदार, पीआरडी जवान, पशुमित्र, किसान मित्र, रोजगार मित्र या रसोइयों में से प्रत्येक के पास 50 से 100 वोट की ताकत है और यह सभी वर्ग सपा-बसपा से चिढ़े हुए हैं। ये जुड़ेंगे तो सरकार भाजपा की ही बनेगी।
अच्छे दिन आएंगे
वरिष्ठ भाजपा नेता लालजी टंडन ने रामराज्य की परिकल्पना में सुशासन को दैविक, दैहिक व भौतिक संतुष्टि के आधार पर मोदी सरकार की उपलब्धियों को परिभाषित किया। उन्होंने कहा लोग मजाक बनाते हैं, लेकिन अच्छे दिन जरूर आएंगे। महापौर डॉ.दिनेश शर्मा ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय-श्यामाप्रसाद मुखर्जी और अटल-अडवाणी के बाद मोदी-राजनाथ की जोड़ी पारदर्शी सुशासन की अवधारणा को आगे बढ़ा रही है। गोष्ठी में नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह के साथ भाजपा नेता जयपाल सिंह, वीरेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, रामकुमार शुक्ल व सुरेश तिवारी आदि मौजूद थे।
ब्यूरोक्रेसी की मानसिकता अंग्रेजों जैसी
गोष्ठी के जनसंवाद सत्र में सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी बाबा हरदेव सिंह ने कहा कि ब्यूरोक्रेसी की मानसिकता अंग्र्रेजों जैसी है। इसीलिए पहले केंद्र सरकार से प्रोजेक्ट पास कराने में लेन-देन करना पड़ता था, लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार ने यह झमेला ही खत्म कर दिया। अब बिना किसी झंझट केंद्र से सीधे पैसा आ जाता है। सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी चंद्रभूषण पांडेय ने उदाहरणों के जरिए बताया कि जनधन योजना से किस तरह गरीबों के खाते खुल सके और किस तरह नदियों को जोडऩे की योजना बड़ा बदलाव लाने वाली होगी। पूर्व क्रिकेटर मोहसिन रजा ने खिलाडिय़ों को दो फीसद आरक्षण देने का सुझाव दिया जबकि पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्ता ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन से परिचित कराते हुए बताया कि दूध देना बंद कर चुकी गायों को अब कटने से बचाया जा रहा है। संयुक्ता भाटिया ने महिला सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने की जरूरत बताई। वरिष्ठ नागरिक योगेश चतुर्वेदी ने राजनाथ सिंह की तुलना सरदार पटेल से की तो सभागार तालियों से गूंज उठा।
बुंदेलखंड पर सीएम से बात करेंगे राजनाथ
बुंदेलखंड की चिंताजनक स्थिति पर राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से वार्ता कर समाधान निकालने की बात कही है। उन्होंने कहा बुंदेलखंड में लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार को प्रभावी कदम उठाने चाहिए। वहां के लोगों को अधिकतम राहत दिलाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।