गर्भवती बताकर सामूहिक दुष्कर्म से बच गई आर्केस्ट्रा की ग्रुप लीडर
आगरा के कागारौल के दिगरौता के नगला बीजा में ऑर्केस्ट्रा पार्टी की दो युवतियों से करीब एक दर्जन लोगों के सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में कल से पुलिस हरकत में आ गई।
लखनऊ (जेएनएन)। ताजनगरी आगरा में करीब एक हफ्ते पहले एक आर्केस्ट्रा पार्टी की महिला कलाकारों के साथ सामूहिक दुष्कर्म से इनकी ग्रुप लीडर बच गई। इस लीडर ने गर्भवती होने का बहाना बना लिया था।
आगरा के कागारौल के दिगरौता स्थित नगला बीजा में ऑर्केस्ट्रा पार्टी की दो युवतियों से करीब एक दर्जन लोगों के सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में कल से पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने इस मामले में नामजद दो मुख्य आरोपियों को कल ही गिरफ्तार कर लिया। बाकी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- आगरा में ऑर्केस्ट्रा पार्टी की तीन युवतियों से एक दर्जन ने किया सामूहिक दुष्कर्म
दरिंदों के चंगुल में फंसी आर्केस्ट्रा की ग्रुप लीडर ने खुद को गर्भवती बताकर आबरू बचाई थी। मथुरा की रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने राजस्थान के नृत्य घराने से नृत्य का प्रशिक्षण लेने के बाद कुछ साल पूर्व ऑर्केस्ट्रा पार्टी बनाई थी। वह देश-विदेश में भी कई शो कर चुकी हैं। इसी ग्रुप में मथुरा के जमना पार क्षेत्र की दो युवतियों भी है।
ग्रुप लीडर के मुताबिक 23 जून की रात कुर्रा मोड़ पर एक जन्मदिन पार्टी में उनके ऑर्केस्ट्रा ने शो किया था। वहां कागारौल के नगला बीजा निवासी जितेंद्र और राज भी आए थे, उन्होंने 20 हजार रुपये में 25 जून को अपने यहां शो करने बुलाया था। गांव में करीब डेढ़ हजार लोगों के सामने उनके ग्रुप ने तीन घंटे का शो किया। इनका शो खत्म होने के बाद नशे में धुत कुछ युवक दोबारा डांस करने की कहकर गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद ग्रुप की सदस्यों ने जितेंद्र से अपनी फीस मांगी, इस बीच कुछ युवकों ने उनको घेर लिया।
यह भी पढ़ें- बागपत में अगवा करने के बाद महिला से सामूहिक दुष्कर्म, गर्भपात
इस पर जितेंद्र और राज उनको गांव से सुरक्षित बाहर निकालने के बहाने उनकी गाड़ी में सवार हो गए। चालक को हटाकर जितेंद्र ने ड्राइविंग सीट खुद संभाल ली। जितेंद्र के साथियों ने भी अपनी गाडिय़ां पीछे लगा दीं।गांव से बाहर एक कमरे में ले जाकर तीनों को बंधक बना लिया। उनके दस साथी भी वहां आ गए, इन सभी ने तीनों को दबोच लिया।
ग्रुप लीडर के अनुसार दरिंदे उसे भी हवस का शिकार बनाना चाहते थे। उसने खुद को गर्भवती बताकर अपनी आबरू बचाई। जितेंद्र और राज समेत एक दर्जन लोगों ने दोनों युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। दहशत के चलते उन्होंने चालक से पुलिस के पास जाने के बजाय सीधे घर चलने की कहा, क्योंकि युवकों की गाडिय़ां उनके पीछे लगी हुई थीं। थाने जाने पर बीच रास्ते से अगवा करके अनहोनी कर सकते थे।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद में नाबालिग से गैंग रेप, एमएमएस सोशल मीडिया पर
इनके घर लौटने के बाद धमकियों का सिलसिला बंद नहीं हुआ, तो युवतियों ने परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी। उन्होंने हिम्मत बंधाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को कहा। परसों ग्रुप लीडर युवतियों को एसएसपी आवास लेकर पहुंची। वहां से थाने को मुकदमा दर्ज करने के आदेश देकर तीनों को सुरक्षा में भेजा गया।
एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह बताया, दोनों मुख्य आरोपी जितेंद्र व राज उर्फ मानवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
वेश्या कहने के विरोध पर सामूहिक दुष्कर्म
शो के दौरान नशे में धुत कुछ युवकों के प्रस्तुति दे रहीं गु्रप की युवतियों को वेश्या कहने पर विवाद हुआ था। युवतियों का कहना था कि वह तीन घंटे का शो कर चुकी थीं, इसके बावजूद युवक दो घंटे और शो करने पर अड़ गए। युवकों ने स्टेज पर चढ़कर उनको दबोचने का प्रयास किया। चारों ओर से घिर चुकी युवतियों को जितेंद्र और राज साजिश के तहत अपने साथ ले गए।
यह भी पढ़ें- बरेली में पांच वर्ष तक दुष्कर्म के बाद महिला को दोस्त को परोसा
कार्यक्रम के दौरान गांव की दर्जनों महिलाएं और युवतियां भी मौजूद थीं। युवतियों से अश्लील डांस करने की मांग को लेकर स्टेज पर चढ़े युवकों की हरकतों का महिलाओं ने विरोध किया था। उनको गिरहबान पकड़ स्टेज से नीचे भी उतारा था। इस पर युवक भड़क गए थे। उन्होंने महिलाओं और युवतियों को कार्यक्रम खत्म बताते हुए जबरन घर भेज दिया। अगले दिन युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की बात पूरे गांव को पता चल गई। बताते हैं कि गांव की महिलाओं ने कसम खाई है कि भविष्य में ऑर्केस्टा की इजाजत नहीं देंगी।
शौक नहीं गरीबी नचा रही थी
युवतियों का कहना था कि उन्हें शौक नहीं, गरीबी और किस्मत नचा रही है। लगभग 30 वर्षीय दलित युवती के पति की मौत हो चुकी है, जबकि 22 वर्षीय दूसरी युवती को पति ने तलाक दे दिया है। कुछ माह पूर्व ही वह ग्रुप लीडर के संपर्क में आई थीं। दोनों को पहले से डांस आता था, इसलिए गु्रप लीडर ने अपने आर्केस्ट्रा में रख लिया था। युवतियों ने बताया, उन्हें एक शो के 3500 से 4000 हजार रुपये मिल जाते हैं। इससे परिवार का खर्चा चल जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।