Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी के बाद एक्शन में मंत्री, कृषि मंत्री ने औचक निरीक्षण में गेट पर लगाया ताला

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 10 Apr 2017 04:27 PM (IST)

    कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज मदन मोहन मालवीय मार्ग पर स्थित कृषि निदेशालय का औचक निरीक्षण किया।

    सीएम योगी के बाद एक्शन में मंत्री, कृषि मंत्री ने औचक निरीक्षण में गेट पर लगाया ताला

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तमाम सख्ती तथा हिदायतों के बाद भी यहां के सरकारी कर्मचारी नहीं सुधर रहे हैं। बीते 10-15 वर्ष से अपनी मनमानी चला रहे इन अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही आज भी जारी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में योगी सरकार पूरे एक्शन में दिख रही है। मंत्री भी लेट से ऑफिस पहुंचने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिंकजा कसते नजर आ रहे हैं। इसका उदाहरण आज प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को देखने को मिल ही गया। कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज मदन मोहन मालवीय मार्ग पर स्थित कृषि निदेशालय का औचक निरीक्षण किया।

    मंत्री के पहुंचने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची। यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लखनऊ स्थित कृषि भवन में औचक निरीक्षण किया। कृषि निदेशालय पहुंचकर मंत्री ने कृषि भवन के सभी गेट पर ताला लगवा दिया। लेट से ऑफिस पहुंचने वाले अधिकारी और कर्मचारी गेट में ताला बंद होने के कारण कार्यालय में अंदर नहीं जा पाए। इस दौरान कुछ अफसर दीवार फांद कर अंदर जाते दिखाई दिए।

    यह भी पढ़ें: अब आजम खां गाय पालने से डरे, लौटा दी गाय व बछिया

    कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने देर से पहुंचने वाले कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई। साथ ही उन्होंने कृषिभवन में ताला डाल दिया। मंत्री के पहुंचने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची। शाही कृषि मंत्री हैं इसलिए उन्होंने अपने विभाग के कार्यालय का सुबह करीब 9:30 बजे औचक निरीक्षण किया तो वहां हड़कंप मच गया। उन्होंने देर से पहुंचने वाले कर्मचारियों को सबक सिखाने के लिए उन्होंने सभी गेटों पर ताला जड़ दिया। 

    यह भी पढ़ें: भाई-भाई मिल बैठेंगे, तो हो जाएगा बंटवारा

    मंत्री के पहुंचने की सूचना पर महिला पुरुष कर्मचारी गेट फांदकर कार्यालय में दाखिल हुए। देर से पहुंचने वाले कर्मचारियों को तलब करके मंत्री ने जमकर क्लास लगाई। लेट पहुंचने वाले कर्मचारी गेट ना खुलने से बाहर ही इंतजार करते रहे। मंत्री ने कृषि निदेशालय के सभी तल पर जाकर फाइलें चेक कीं।

    एक दिन का वेतन काटने का निर्देश

    मंत्री ने कई फाइलों को भी चेक किया इस दौरान कर्मचारी पूछताछ के दौरान गोलमोल जवाब देते मिले तो उन्हें फटकार लगाई गई। गंदगी देख मंत्री भड़क गए इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई।

    बता दें कि यूपी में योगी राज शुरू होने के बाद से सभी मंत्री और सरकारी दहशत में हैं। मुख्यमंत्री खुद कार्यालयों का किसी भी समय निरीक्षण कर सकते हैं।  जिस दौरान मंत्री ने छापेमारी की उस समय 60 प्रतिशत लोग सुबह 10 बजे तक अनुपस्थित थे। मंत्री ने देर से पहुंचने वाले कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिए हैं।इसके साथ ही सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को आज के दिन एबसेंट कराया। अधिकारियों का उन्होंने एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी कर दिया। 

     यह भी पढ़ें: यूपी व उत्तराखंड का 17 वर्ष पुराना मामला सुलझने के आसार, रावत की योगी से मुलाकात

    कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि निदेशालय के सभी गेटों में ताला लगवाया। उन्होंने लेट आने वाले कर्मचारियों पर नाराजगी जताने के साथ ही सभी को अनुपस्थिति करने का निर्देश दिया। देर से आने वाले कर्मचारी गेट के बाहर हैं। कृषि मंत्री शाही के इस औचक निरीक्षण में कर्मचारियों के साथ ही कई अधिकारी अनुपस्थित मिले। इसके बाद मंत्री का पारा चढ़ गया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कर्मचारियों को जोरदार फटकार लगाई। मंत्री के इस निरीक्षण के दौरान कृषि भवन में खलबली मची रही। 

    यह भी पढ़ें: अब उप्र में ही मिलेगा युवाओं को रोजगार, नहीं होगा पलायन : केशव

    comedy show banner
    comedy show banner