Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनटीपीसी हादसा: घायलों से मिलने पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 02 Nov 2017 10:18 AM (IST)

    इस दौरान उन्होंने घायलों से बात की और अस्पताल प्रशासन से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की।

    एनटीपीसी हादसा: घायलों से मिलने पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य

    लखनऊ (जेएनएन)। रायबरेली के एनटीपीसी ऊंचाहार की छठी यूनिट में बुधवार शाम बिजली उत्पादन के दौरान ब्वॉयलर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई तो वहीं करीब 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भी रेफर किया गया। इन्हीं घायलों से मिलने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार रात ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने घायलों से बात की और अस्पताल प्रशासन से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों समेत अस्पताल के स्टाफ को इस हादसे से निपटने को कहा। उन्होंने कहा, प्रशासन घायलों को पूरी तरह से मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    यह भी पढ़ें: एनटीपीसी हादसा: रायबरेली अस्पताल में 100 और लखनऊ केजीएमयू में 50 बेड खाली कराए

    सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द घायलों का इलाज किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं और जल्द ही रिपोर्ट आने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: एनटीपीसी ऊंचाहार में बॉयलर फटने से 200 से ज्यादा झुलसे, 20 की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner