Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीआरबी नए साफ्टवेयर के जरिए रखेगा जब्त जाली मुद्रा का रिकार्ड

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2016 08:13 PM (IST)

    एनसीआरबी ने जाली मुद्रा का रिकार्ड दर्ज करने के लिए नया साफ्टवेयर विकसित किया है। नए साल से जब्त जाली मुद्रा का रिकार्ड इसी पर दर्ज किया जाएगा।

    लखनऊ (जेएनएन)। राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (एनसीआरबी) ने जब्त जाली मुद्रा का रिकार्ड दर्ज करने के लिए एक नया साफ्टवेयर विकसित किया है। एक जनवरी, 2016 के बाद जब्त जाली मुद्रा का रिकार्ड इसी साफ्टवेयर पर दर्ज किया जाएगा। यह साफ्टवेयर एनसीआरबी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। डीजीपी जावीद अहमद ने जिलों के एसपी-एसएसपी और रेलवे के एसपी को निर्देश दिया है कि एक जनवरी, 2016 के बाद जब्त भारतीय जाली मुद्रा के मामलों को यहां दर्ज कराया जाए। उन्होंने कहा कि साफ्टवेयर डाटा फीडिंग के लिए जिलों को यूजरनेम और पासवर्ड जारी किया जा चुका है। पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ रामकुमार ने बताया कि 2015 में जाली मुद्रा के कुल 107 मामले पकड़े गये जिसमें 112 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक करोड़ पांच लाख 57 हजार 840 रुपये जाली भारतीय मुद्रा जब्त की गयी। वर्ष 2016 में अक्टूबर तक 117 मामले पकड़े गये और 86 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 48 लाख 83 हजार जाली रुपये बरामद किए गये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी के बाद आगरा परिक्षेत्र के 25000 लोगों को आयकर नोटिस

    मुख्यमंत्री ने दी पीएसी दिवस की शुभकामना

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएसी बल के शौर्य, लगन एवं परिश्रम की सराहना की है। पीएसी दिवस की पूर्व संध्या पर शक्रवार को प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा, डीजीपी जावीद अहमद और एडीजी पीएसी प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें सम्मान स्वरूप पीएसी की कैप भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएसी बल के जवानों ने जिस साहस और निष्ठा से अपने कर्तव्य को अंजाम दिया है वह सराहनीय है। उन्होंने पीएसी के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारीजन को पीएसी दिवस की शुभकामना दी है।