Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम सिंह यादव ने कहा- देश को बेहतर राष्ट्रपति मिलेगा

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jun 2017 05:57 PM (IST)

    ईद की बधाई लेने तथा देने के बाद राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि चुनाव में जो नतीजे होंगे,सबके सामने होंगे। मुझे भरोसा है कि देश को बेहतर राष्ट्रपति मिलेगा।

    मुलायम सिंह यादव ने कहा- देश को बेहतर राष्ट्रपति मिलेगा

    लखनऊ (जेएनएन)। एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को खुला समर्थन देने का ऐलान कर चुके समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को भरोसा है कि देश को बेहतर राष्ट्रपति मिलेगा। लखनऊ में आज ईद पर सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव टीले वाली मस्जिद पहुंचे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद की बधाई लेने तथा देने के बाद राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि चुनाव में जो नतीजे होंगे,सबके सामने होंगे। मुझे भरोसा है कि देश को बेहतर राष्ट्रपति मिलेगा। इस बार के चुनाव में लोग दलगत राजनीति से ऊपर ऊठेंगे। 

    मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के सौ दिन के काम पर कहा कि सौ दिन में किसी के काम का आकलन नहीं हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज को लेकर विरोधी दलों ने सवालों पर कहा कि सूबे में नई सरकार है। इस सरकार को कम से कम छह महीने का समय दिया जाना चाहिए। छह महीने के बाद योगी सरकार के काम पर कोई बयान देना उचित होगा। 

    यह भी पढ़ें: संत रामभद्राचार्य ने की थी भविष्यवाणी, शीघ्र सर्वोच्च पद पर दिखेंगे कोविंद

    पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर हमला कर रहे हैं। मुलायम सिंह यादव का बयान उनके विचार का विरोधाभासी है। इनके बीच राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी काफी दूरी बनी हुई है। मुलायम सिंह यादव ने जहां एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का ऐलान किया है, वहीं अखिलेश यादव कोविंद के विरोध में हैं। 

    यह भी पढ़ें: 100 Days: योगी सरकार के एंटी रोमियो स्क्वाड की 'छुट्टी', देखें एक जिले की रिपोर्ट

    मुलायम सिंह यादव कल लखनऊ में रामनाथ कोविंद के समर्थन में डिनर में शिरकत की थी। इसके साथ ही वह 20 जून की रात को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम आवास पर भोजन की मेज पर थे। वहां दोनों के बीच लंबी बीतचीत भी हुई थी। 

    यह भी पढ़ें: योगी सरकार के 100 दिन : फैसले लेने वाली सरकार

    सेना को पूरी छूट मिलनी चाहिए

    मुलायम सिंह यादव ने कहा कि कश्मीर के हालात से निपटने के लिए सेना को पूरी छूट मिलनी चाहिए। मुलायम ने ऐशबाग ईदगाह में संवाददाताओं से कहा कि वहां (कश्मीर) के हालात से निपटने और शांति बनाए रखने तथा अलगाववादियों से सख्ती से निपटने के लिए सेना को पूरी छूट मिलनी चाहिए।