दर्जा राज्यमंत्री के परिजनों पर मुरादाबाद टोल प्लाजा पर हमला
अस्थि विसर्जित करने जा रहे गन्ना फेडरेशन के चेयरमैन और दर्जा राज्यमंत्री जयवीर सिंह यादव के परिजनों पर हाईवे टोल प्लाजा पर हमला बोल दिया। लाठी डंडे व सरियों से जमकर पिटाई की
अमरोहा ( जेएनएन) । मुरादाबाद से बृजघाट अस्थि विसर्जित करने जा रहे गन्ना फेडरेशन के चेयरमैन और दर्जा राज्यमंत्री जयवीर सिंह यादव के परिजनों पर हाईवे टोल प्लाजा पर हमला बोल दिया। टोल टैक्स को लेकर हुई कहासुनी पर टोल कर्मियों ने लाठी डंडे व सरियों से जमकर पिटाई की। हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही सपाइयों का थाने पर जमावाड़ा लग गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टोल टैक्स दिए बिना गुजरा शहाबुद्दीन का काफिला, पुलिस ने दिया स्मूथ पैसेज
मुरादाबाद निवासी गन्ना फेडरेशन के चेयरमैन जयवीर सिंह यादव के परिवार के लोग सोमवार की सुबह रिश्तेदार की अस्थि विसर्जित करने बृजघाट जा रहे थे। जब वह रजबपुर थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा पर पहुंचे, तो पर्ची को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि टोल कर्मियों ने लाठी डंडे व सरियों से हमला बोल दिया।
फैजाबाद में प्राइवेट बैंक की कैश वैन को लूटने का प्रयास, गार्ड की बंदूकें लूटीं
कार में सवार आधा दर्जन लोगों को सरियों से पीटकर घायल कर दिया और कार भी तोड़ डाली। सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। घायलों में वीरभान सिंह, विक्रम सिंह, रविंद्र सिंह यादव, रोहित यादव निवासी रफातपुर थाना कटघर और आलोक यादव व समरपाल सिंह निवासी रायपुर थाना मूढ़ापांडे हैं।
गुजरात सरकार का 12 स्टेट हाइवे को 15 अगस्त से टोल मुक्त करने का निर्णय
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सपाइयों का थाने पर जमावाड़ा लग गया। दर्जा राज्यमंत्री जयवीर सिंह यादव भी समर्थकों संग थाने पहुंच गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।