Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैजाबाद में प्राइवेट बैंक की कैश वैन को लूटने का प्रयास, गार्ड की बंदूकें लूटीं

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 05:25 PM (IST)

    फैजाबाद में आज दिन में करीब 11 बजे बैंक की कैश वैन लूटने का प्रयास किया गया। बदमाशों ने कैश वैन में ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान कैश वैन का चालक भाग गया, लेकिन गार्ड डटे रहे।

    फैजाबाद (जेएनएन)। रामनगरी फैजाबाद में आज दिन में प्राइवेट बैंक की कैश वैन को लूटने का प्रयास किया गया। वैन में टोल प्लाजा का कैश था।

    फैजाबाद में आज दिन में करीब 11 बजे बैंक की कैश वैन लूटने का प्रयास किया गया। बदमाशों ने कैश वैन में ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान कैश वैन का चालक भाग गया, लेकिन गार्ड डटे रहे। बदमाशों ने दो गार्ड की बंदूकें भी छीन लीं, लेकिन यह लोग कैश वैन लूटने में नाकाम रहे। इस दौरान इन लोगों ने गोली मारकर एक गार्ड की हत्या कर दी। स्कॉपियो से आए बदमाशों ने कैंट क्षेत्र के कोटसराय के पास हाईवे पर कैश वैन को ओवरटेक किया। इसके बाद वैन पर कब्जे का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कैशवेन में टोल प्लाजा का करीब 42 लाख रुपया रखा गया था। वैन इस धनराशि को आइसीआइसी बैंक में जमा करने जा रही थी। यह बदमाश रुपया लूटने में नाकाम रहे। कैश को पुलिस की सुरक्षा में बैंक में जमा कराया गया। बदमाशों ने गार्ड की दो बंदूके भी लूटी। अब पुलिस जिले में कर रही जगह-जगह पर सघन चेकिंग कर रही है।