सैफई में नरेंद्र मोदी और राजनाथ के लिए अभेद्य सुरक्षा
वाराणसी में फाल्गुन की मस्ती को और सराबोर करने प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। वाराणसी के सांसद तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस क ...और पढ़ें

लखनऊ। मैनपुरी सांसद तेज प्रताप यादव के तिलक समारोह में 21 फरवरी को सैफई आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य विशिष्ट अतिथियों की अभेद्य सुरक्षा रहेगी। इसके लिए मुख्य सचिव आलोक रंजन ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा में चुस्ती के साथ कुशल यातायात प्रबंधन की हिदायत दी।
सैफई की साफ-सफाई में लगे 700 कर्मचारी
तेज प्रताप के तिलकोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा होकर सैफई आएंगे। सुबह वायुसेना के विमान से आगरा के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद हेलीकॉप्टर से सैफई हवाई पट्टी पर आएंगे। फिर सड़क से सैफई महोत्सव पंडाल पहुंचेंगे।तिलकोत्सव में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, जदयू अध्यक्ष शरद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी आने की संभावना है। पूरी सैफई को साफ-सुथरा बनाने के लिए करीब 700 सफाई कर्मचारियों को सैफई में लगाया गया है। भारी भीड़ को देखते सुरक्षा के नजरिये से जर्मन हैंगर पंडालों का प्रयोग पहली बार सैफई में किया जा रहा है।
ड्यूटी चार्ट में परिवर्तन नहीं
मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ड्यूटी चार्ट में कोई परिवर्तन नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी वीआइपी ड्यूटी के लिए पहले से ही ब्रीफिंग कर अवगत करा दिया जाए और सबकी उपस्थिति अनिवार्य कर दी जाए। मण्डलायुक्त कानपुर, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर तथा इटावा के एसएसपी व डीएम को जवाबदेह बनाते हुए रंजन ने कहा कि अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और आवश्यकता के अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए। प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा ने संबंधित अधिकारियों को पुलिस फोर्स मुहैया कराने और कुशल मानीटरिंग की हिदायत दी। इस दौरान डीजीपी एके जैन, गृह सचिव कमल सक्सेना समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
भारी भरकम फोर्स आवंटित
इटावा के सैफई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुख्यालय से भारी भरकम फोर्स आवंटित की गयी है। पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन प्रकाश डी. ने बताया कि इटावा, कानपुर और आगरा रेंज के अलावा प्रधानमंत्री के दौरे के लिए मुख्यालय से फोर्स आवंटित की गयी है। इसके लिए 11 कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरएएफ, आठ एसपी, सात एएसपी, 20 डीएसपी, 40 निरीक्षक, 210 उपनिरीक्षक, 50 मुख्य आरक्षी, 900 सिपाही पुरुष, 50 महिला सिपाही और एटीएस की कमांडो टीम, एंटी सबोटाज टीम और बम निरोधक दस्ता समेत भारी पुलिस बल भेजा गया है।
होली मिलने वाराणसी आएंगे मोदी
वाराणसी में फाल्गुन की मस्ती को और सराबोर करने प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। वाराणसी के सांसद तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस की होली की मस्ती के रंग में डूबने आ रहे हैं। संसदीय क्षेत्र के लोगों के बीच उनका होली मिलन कार्यक्रम तय हो रहा है। रंगों के बीच खुशी के माहौल में पीएम मोदी नई ऊर्जा का संचार करेंगे। अद्भुत होगा वह नजारा जब प्रधानमंत्री को बनारस के लोग रंग लगाएंगे।
बताया जा रहा है कि इस दौरे में सिर्फ होली की मस्ती ही नहीं रहेगी, सदस्यता अभियान कार्यक्रम को भी बल दिया जाएगा। पीएम मोदी के आगमन की बाबत दो दिन पहले दिल्ली से लौटे महापौर रामगोपाल मोहले ने बताया कि होली त्योहार बाद उनके आने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम की बाबत स्पष्ट कुछ भी कहना गलत होगा लेकिन होली त्योहार को देखते हुए जनता से मिलने पीएम मोदी के आने की प्रबल संभावना है। वहीं पार्टी के अंदर भी चर्चा होने लगी है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के लिए होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें अपनों को जोडऩे की कोशिश होगी। इसके अलावा सदस्यता अभियान को भी बल दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के बनारस आने की संभावना को पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने भी बल दिया है। बीते दौरे के दौरान श्री बंसल ने कहा था कि मार्च माह में सदस्यता अभियान को लेकर पीएम मोदी बनारस आएंगे। ऐसे में महापौर की सूचना पीएम मोदी के बनारस आगमन कार्यक्रम को और मजबूती दे रही है।
पीएम का होगा तीसरा दौरा
प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम का यह तीसरा दौरा होगा। इससे पूर्व श्री मोदी सात नंवबर व 25 दिसंबर को आए थे जिसमें सात नंवबर का दौरा दो दिनी था। डीरेका में पीएम मोदी की रात गुजरी थी। प्रबुद्धजनों से मिले थे तो कार्यकर्ता सम्मेलन भी किया था। भाजपा काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से अलग मिले थे। कुल मिलाकर एक तीर से कई निशाना साधे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।