Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोर्ट नहीं पहुंचे मंत्री मोहसिन रजा, शादी का पंजीकरण आवेदन खारिज

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 23 Nov 2017 09:08 AM (IST)

    यूपी सरकार ने शादी का पंजीकरण सभी के लिए अनिवार्य करने का फैसला किया था, दो अगस्त को शादी पंजीकरण अनिवार्य करने का निर्णय किया था।

    कोर्ट नहीं पहुंचे मंत्री मोहसिन रजा, शादी का पंजीकरण आवेदन खारिज

    लखनऊ (जागरण संवाददाता)। शादी पंजीकरण अनिवार्य करने के मुख्यमंत्री योगी के फरमान के 24 घंटे के भीतर ही आवेदन करने पहुंचे राज्यमंत्री मोहसिन रजा का पंजीकरण आवेदन खारिज कर दिया गया है। मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए आनन-फानन में पंजीकरण कराने पहुंचे मोहसिन तीन महीने तक प्रमाणपत्र लेने के लिए समय नहीं निकाल सके आखिरकार प्रशासन ने उसे खारिज कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी सरकार ने शादी का पंजीकरण सभी के लिए अनिवार्य करने का फैसला किया था। दो अगस्त को शादी पंजीकरण अनिवार्य करने का निर्णय किया था और इसके ठीक एक दिन बाद ही यानी तीन अगस्त को मोहसिन रजा अपनी पत्नी और परिवार संग मीडिया की मौजूदगी में शादी का पंजीकरण कराने को अपर जिलाधिकारी ट्रांसगोमती की कोर्ट में पहुंचे थे। सीएम के फैसले को एतिहासिक बताते हुए मोहसिन और उनकी पत्नी फौजिया फातिमा के साथ तत्कालीन एडीएम ट्रांसगोमती आशुतोष मोहन के समक्ष प्रस्तुत होकर आवेदन किया।

    आवेदन के पश्चात नियमानुसार 30 दिन का समय आपत्तियों के निस्तारण और पुलिस रिपोर्ट मंगाने के लिए होता है। इस दौरान अगर आवेदक कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं होता है तो उसे साठ दिनों का समय और दिया जाता है। और अगर इस दौरान भी आवेदक उपस्थित नहीं होता है तो यह स्वत: खारिज हो जाता है।

    यह भी पढ़ें: अल्ट्रासोनिक किरण बताएगी टूटी पटरी का हाल, रुकेंगी दुर्घटनाएं

    इस तरह तीन नवंबर यानी समयावधि खत्म होने तक भी मोहसिन अपना प्रमाणपत्र लेने के लिए कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं हुए। इस बाबत अपर जिलाधिकारी ट्रांसगोमती अनिल कुमार का कहना है कि निर्धारित समय के भीतर कोर्ट में उपस्थिति नहीं होने के कारण आवेदन खारिज हो गया है। अब नए सिरे से आवेदन करना होगा।

    यह भी पढ़ें: लापरवाही की हदः 160 किमी तक गलत रूट पर दौड़ती रही ट्रेन