Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी परिवार की बैठक, बाद में पहुंचे सीएम अखिलेश

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 03 Oct 2016 06:56 PM (IST)

    माना जा रहा है मुलायम सिंह के आवास पर आयोजित इस बैठक में मुलायम तथा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव व राम गोपाल के बीच टिकट बंटवारे पर चर्चा हुई।

    लखनऊ (वेब डेस्क)। समाजवादी परिवार के तीन वरिष्ठ सदस्यों के बीच आज लखनऊ में करीब 45 मिनट तक बैठक चली। इस बैठक में पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ सभी दिग्गज मौजूद थे। बैठक समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इनके साथ बैठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम सिंह यादव के आवास पर आज हुई बैठक में पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव मौजूद थे। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के घर पर पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें- सीबीआई जांच में फंसे अमनमणि को सपा ने बनाया विधानसभा प्रत्याशी

    बैठक के बाद बाहर निकले पार्टी के थिंक टैंक राम गोपाल यादव ने कहा कि पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर किसी भी प्रकार का कोई भी भेद नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे तथा अखिलेश और शिवपाल के बीच में कोई मतभेद नहीं है। सभी लोग अभी तक टिकट बंटवारे पर संतुष्ट हैं। राम गोपाल ने इस अवसर पर मीडिया को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि विवाद को बेवजह न दिखाए। इसके बाद राम गोपाल चार्टड प्लेन से वाराणसी रवाना हो गए। उनके साथ कैबिनेट मंत्री नारद राय व विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह भी गए।इससे पहले राम गोपाल यादव ने वीवीआइपी गेस्ट हाउस में बंद कमरे में राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल, मंत्री नारद राय, पंडित सिंह व अंबिका चौधरी के साथ बैठक की थी।

    माना जा रहा है मुलायम सिंह के आवास पर आयोजित इस बैठक में मुलायम तथा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव व राम गोपाल के बीच टिकट बंटवारे पर चर्चा हुई। बैठक के बाद राम गोपाल ने कहा सबकी सहमति से टिकट बंटवारा हो रहा है। इसको लेकर सीएम अखिलेश व शिवपाल में कोई मतभेद नहीं है। मुलायम सिंह यादव के आवास पर आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद में पहुंचने पर भी कयास लगाए जा रहे हैं।