Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वोट के लिए मायावती और अखिलेश से मिलेंगी मीराकुमार

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jul 2017 10:35 PM (IST)

    राष्ट्रपति पद उम्मीदवार मीरा कुमार आज यूपी के राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलकर अंतरात्मा की आवाज पर अपने लिए वोट मांगेंगी। ...और पढ़ें

    वोट के लिए मायावती और अखिलेश से मिलेंगी मीराकुमार

    लखनऊ (जेएनएन)। राष्ट्रपति पद उम्मीदवार मीरा कुमार आज यूपी के राजनीतिकदलों के नेताओं से मिलकर अंतरात्मा की आवाज पर अपने लिए वोट मांगेंगी। वह समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलेंगी। कांग्र्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर उनके साथ रहेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति पद के राजग प्रत्याशी राम नाथ कोविंद यहां पहले ही आकर अपने लिए वोटों की लाबिंग कर चुके हैं। उन्होंने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत ही लखनऊ से की थी, जबकि लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीराकुमार यहां उत्तराखंड से आएंगी। मीराकुमार का इस प्रदेश से राजनीतिक जुड़ाव भी रहा है। पूर्व में वह बिजनौर से चुनाव लड़ चुकी हैं, जिसमें उन्होंने मायावती और राम विलास पासवान को हराया था। प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी की विज्ञप्ति के अनुसार मीराकुमार सुबह बसपा प्रमुख मायावती से मिलेंगी। उसके बाद दोपहर एक बजे वह अखिलेश यादव से मिलेगी। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के विधानसभा में 47 विधायक हैं, जबकि बहुजन समाज पार्टी के 19 विधायक हैं। कांग्रेस के सात विधायकों का मत उन्हें हासिल हो सकता है।