Trial Run: मुख्यमंत्री अखिलेश ने दिखाई हरी झंडी और चल पड़ी मेट्रो रेल
आज सांसद डिंपल यादव ने लखनऊ मेट्रो की दोनों महिला पायलट को मेट्रो की चाबी सौंपी और अखिलेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ मेट्रो का रन ट्रायल शुरू हो गया।
लखनऊ (जेएनएन)। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तैयारी के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मेट्रो रवाना करने पहुंचे। सांसद डिंपल यादव ने दोनों महिला पायलट को मेट्रो की चाबी सौंपी और अखिलेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रायल में सीएम पहले यात्री है। इसके साथ ही मेट्रो के 4 कोचों का 6 किलोमीटर ट्रायल रन शुरू हो गया। प्रथम चरण में ट्रांसपोर्ट नगर से मवैया तक ट्रायल रन किया गया। उद्घाटन मौके पर सपा नेता डिंपल यादव, शिवपाल यादव,आजम खां और मुख्य सचिव राहुल भटनागर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ के अवध चौराहे पर सभा को भी संबोधित किया।
मेट्रो रन ट्रायल में चालक इलाहाबाद की प्रतिभा और मीरजापुर की प्राची
एलएमआरसी के अफसरों ने कल ही डिपो, मेट्रो ट्रेन और ट्रैक का निरीक्षण करके सब कुछ फाइनल कर दिया था। मेट्रो अफसरों के मुताबिक मुख्यमंत्री आने से पूर्व ही मेट्रो कोच को इंस्पेक्शन बे से निकालकर रैंप के पहले स्थित ट्रैक पर खड़ा कर दिया गया। एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि ट्रॉयल रन मवइया तक करने की योजना है क्योंकि मवइया मेट्रो स्टेशन तक ट्रैक पूरी तरह से तैयार कर लिए गए हैं।
तस्वीरों में देखें-लखनऊ मेंट्रो का ट्रायल रन
मेट्रो ट्रॉयल रन से पहले अवध चौराहे से ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन के बीच नई रोड का निर्माण किया गया है। लखनऊ मेट्रो ने अपने नार्थ साउथ कारीडोर के प्राथमिक स्टेशनों का रंगरोगन भी करा दिया है। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो डिपो के बाहर सफेद रंग का स्वागत द्वार बनवाया है। डिपो के भीतर ट्रॉयल रन व डिपो का उद्घाटन भी किया जाएगा। इसके लिए यहां एक छोटा पंडाल भी लगाया गया हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।