500 तथा हजार का नोट बंद होने से सब परेशान : अखिलेश
अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 तथा एक हजार रुपए के नोट बंद करने के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री ने तो देश के हर नागरिक को बुरी तरह से फंसा दिया है।
आगरा (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 500 तथा एक हजार रुपये के नोट बंद होने को जनता को परेशान करने वाला फैसला मानते हैं। आज अखिलेश यादव ने ताजनगरी आगरा में इनर रिंग रोड का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद समारोह में अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने प्रदेश के विकास का सबसे अधिक तथा उपयोगी काम किया है। विकास के मामले में हमारी सरकार का किसी से भी कोई मुकाबला नहीं है। अखिलेश ने कहा कि कोई सरकार बता दे आगरा में क्या किया।
अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 तथा एक हजार रुपए के नोट बंद करने के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री ने तो देश के हर नागरिक को बुरी तरह से फंसा दिया है। उनके निर्णय से देश अपने को ठगा महसूस कर रहा है। सब परेशान है। अखिलेश ने कहा कि हम भी कालाधन तथïा भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, लेकिन इसको बंद करने से पहले पूरी तैयारी की जरूरत थी, लेकिन आपने बिना तैयारी के पैसे बंद कर दिए। अखिलेश ने कहा कि मोदी ने दो हजार का नोट चलाकर गरीब तथा किसान को परेशान कर दिया है। दो हजार रुपए का नोट चलने से काला धन बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें - नोटबंदी से बड़े लोगों को बड़ी तकलीफें, छोटे लोगों को छोटी तकलीफ : मोदी
उत्तर प्रदेश में फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनने को लेकर खासे निश्चिंत अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बनने पर हम फ्री में स्मार्ट फोन बांटेंगे। फोन का अब तक एक करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुका है। हमारे वोट और यह एक करोड़ वोट मिल गए तो किसी पार्टी की जमानत तक नहीं बचेगी।
अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि कुछ दिन पहले पीएम मोदी आगरा आए थे, शायद कुछ आगरा को दे गए होंगे। ऐसा कुछ जो केवल सपने में ही दिखता है।
यह भी पढ़ें - अखिलेश यादव ने मायावती को कहा बीबीसी
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा में 33 योजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे। इस बीच धक्का-मुक्की के बीच इनर रिंग रोड का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी। अखिलेश यादव का ग्रीन पथ (साइकिल ट्रैक) पर स्पेशल साइकिल को दौड़ाने का कार्यक्रम भी है। इस दौरान वह चार किलोमीटर साइकिल चलाएंगे।
यह भी पढ़ें - मुलायम का बबुआ मारा-मारा घूम रहा हैः मायावती
साइकिल ट्रैक 1207 किमी लंबा है और इस पर 131 करोड़ रुपए का खर्च आया है। यह ट्रैक 92 गांवों को जोड़ता है। वहीं ताजगंज प्रोजेक्ट ताजमहल के आस-पास की इलाके का जीर्णोद्धार किया गया है। इस प्रोजेक्ट पर 197 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। अब पूरा ताजगंज हल्के गुलाबी रंग में रंगा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।