Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों में यात्रियों से लाखों की लूट

    By Edited By:
    Updated: Thu, 14 Aug 2014 07:12 PM (IST)

    लखनऊ। जनता एक्सप्रेस और लखनऊ मेल में यात्रियों से लूट का तो खुलासा नहीं हो सका पर जनता एक्

    लखनऊ। सहारनपुर-दिल्ली के मध्य चलने वाली प्रमुख 2 एनडीएस ट्रेन में बदमाशों ने दंपति से हजारों की नगदी व जेवर लूट लिए।विरोध बढ़ा तो बदमाश देवबंद के पास चेन पुलिंग कर फरार हो गये। उधर बरेली में जनता एक्सप्रेस के यात्री से लूटपाट की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली पैसेंजर सुबह 4.40 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई। टपरी रेलवे स्टेशन से दो युवक एक कोच में सवार हुए जिनमें से एक यात्रियों के साथ बैठ गया तथा दूसरा कोच में चहलकदमी करता रहा। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन तलहेड़ी स्टेशन से रवाना हुई तो बदमाशों ने चाकू निकाल लिए तथा दरवाजे की पास की सीट पर बैठे दंपत्ति से लूटपाट शुरु कर दी। बदमाशों ने महिला के कुंडल तथा पाजेब तक उतरवा लिये। इसके बाद अन्य से लूटपाट की कोशिश की तो यात्री एकजुट होकर बदमाशों पर भारी पड़ गए। इस पर देवबंद में चेन पुलिंग कर बदमाश कूदकर भाग गए। घटना की तहरीर सहारनपुर के सम्राट विक्रम कालोनी निवासी प्रवीन कुमार ने देवबंद जीआरपी को दी है। यात्रियों ने बताया कि दंपत्ति को खुर्जा जाना था। दिन दहाड़े लूट का मामला जीआरपी ने चोरी में दर्ज किया है। जीआरपी प्रभारी छत्रपाल सिंह का कहना है कि दंपत्ति का सामान चलती ट्रेन में चोरी हो गया। बदमाश चेन पुलिंग कर भाग गए।रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उधर देवबंद चौकी प्रभारी पंकज कुमार का भी यही कहना है।

    उधर बरेली में जनता एक्सप्रेस में मुरादाबाद के यात्री से लूट हो गई। बरेली जंक्शन जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

    देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस की बुधवार रात मुरादाबाद जंक्शन पर शंटिंग हो रही थी। इसी दौरान लगभग साढ़े बारह बजे दो-तीन बदमाश ट्रेन के एस-आठ कोच में चढ़ गए और मुहम्मद नवी खां निवासी वार्ड आठ ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद से मारपीट कर बैग लूटकर फरार हो गए। काशीपुर से लखनऊ का सफर करने वाले मुहम्मद नवी खां ने बताया कि बैग में 12 हजार रुपये नगद, कपड़े और जरूरी सामान था। बरेली जंक्शन जीआरपी थाने में गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज हुई है।