Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम खान से वक्फ मंत्रालय वापस लेने की मांग

    By Edited By:
    Updated: Thu, 07 Aug 2014 10:52 PM (IST)

    लखनऊ। मौलाना कल्बे जवाद पर अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ मंत्री आजम खान के बढ़ते हमलों का जवाब

    लखनऊ। मौलाना कल्बे जवाद पर अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ मंत्री आजम खान के बढ़ते हमलों का जवाब देने के लिए मजलिस-ए-उलमा-ए-हिंद से जुड़े दर्जनों उलमा ने मोर्चा संभाल लिया। मौलाना रजा हुसैन ने सपा मुखिया मुलायम सिंह और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग की है कि आजम से अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ विभाग फौरन वापस लिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुसैन ने कहा कि अलविदा जुमा के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच हो। वहीं मौलाना हबीब हैदर ने कहा कि सरकार ने शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव टालकर समझदारी का फैसला किया, लेकिन आजम लगातार शिया धर्मगुरु पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौलाना ने वक्फ बोर्ड में सही वोटर लिस्ट की मांग की है, इसमें गलत क्या है। सरकार को पांच सूत्री मांग पत्र भी भेजकर जुलूस के दौरान लाठीचार्ज की न्यायिक जांच, पकड़े गए बेकसूर को छोड़ने, मतदाता सूची दुरुस्त करने और शिया वक्फ बोर्ड की जांच सीबीआइ से करवाने की मांग की गई है। वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन की गिरफ्तारी की मांग भी की गई है। इस मौके पर मौलाना अमीर हैदर, मौलाना फीरोज हुसैन, मौलाना जव्वार हुसैन समेत तमाम लोग मौजूद थे।