Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिमांड पर ज्योति हत्याकांड के आरोपी, सीओ मुख्यालय से संबद्ध

    By Edited By:
    Updated: Mon, 04 Aug 2014 09:15 PM (IST)

    लखनऊ। कानपुर में ज्योति की हत्या के मुख्य आरोपी उसके पति पीयूष और अन्य अभियुक्तों की 24 घ्

    Hero Image

    लखनऊ। कानपुर के बहुचर्चित ज्योति हत्याकंड के आरोपी पीयूष और अन्य अभियुक्तों की 24 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड अदालत ने स्वीकार कर ली है। पुलिस बरामदगी और पूछताछ की पूरी वीडियोग्राफी कराएगी। आज दोपहर 12 बजे से रिमांड का समय शुरू होगा। पुलिस ने दस दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड मांगा था। अब 24 घंटे की रिमांड की दौरान पुलिस हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करने की कोशिश करेगी। इस बीच अभियुक्त के प्रति नरमी दिखाने वाले सीओ राकेश कुमार नायक को पुलिस मुख्यालय लखनऊ से संबंद्ध कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योति हत्याकांड में आज वीडियो कांफ्रेसिंग से पीयूष श्यामदासानी, अवधेश कुमार चतुर्वेदी, रेनू, सोनू और आशीष की रिमांड पर सुनवाई शुरू हुई। न्यायालय परिसर के वीडियो कांफ्रेसिंग हाल में अभियुक्तों के वकील मौजूद थे तो जिला कारागार स्थित वीडियो कांफ्रेसिंग हाल में सभी अभियुक्त। पीयूष के अधिवक्ता रवींद्र अवस्थी ने यह कहकर एक दिन का समय मांगा कि उनके वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद नहीं हैं। उधर, अवधेश, रेनू और सोनू के अधिवक्ता संजीव तिवारी ने रिमांड का विरोध करते हुए कहा कि उनके मुवक्किलों ने पुलिस को किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है और न ही कुछ बरामद कराने को कहा है। सीएमएम सत्यदेव गुप्ता ने कहा कि पीयूष की रिमांड पर सुनवाई के लिए एक दिन का समय नहीं दिया जा सकता क्योंकि इससे अभियोजन को क्षति होगी। वहीं अदालत ने अन्य अभियुक्तों के अधिवक्ता की दलील भी अस्वीकार कर दी।

    मनीषा के रिमांड पर सुनवाई होगी

    पुलिस ने पूछताछ के लिए मनीषा मखीजा की कस्टडी रिमांड भी मांगी है। स्वरुपनगर थानाध्यक्ष शिवकुमार राठौर ने बताया कि मनीषा के रिमांड के लिए अर्जी दी है। उसकी कस्टडी रिमांड पर मंगलवार को फैसला आ सकता है।

    सीओ का निलंबन आदेश जारी

    पत्नी की बेरहमी से हत्या कराने वाले एक बड़े कारोबारी के बेटे का माथा चूमने वाले कानपुर के स्वरूपनगर सर्किल के सीओ राकेश कुमार नायक का निलंबन आदेश आज लखनऊ से जारी कर दिया गया। नायक के निलंबन की सहमति शनिवार को बन गयी थी। नायक को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी होगी। सोमवार को गृह सचिव कमल सक्सेना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नायक को कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही और उदासीनता, शिथिलता के कारण निलम्बित किया गया है।