Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में नशे की हालत में दरोगा ने खुद को मारी गोली

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jul 2017 01:06 PM (IST)

    प्रतिभा ने पुलिस को दिए बयान में कहा है की दो गोली चलाने के बाद राहुल ने अचानक पेट में खुद को गोली मार ली। ...और पढ़ें

    Hero Image
    लखनऊ में नशे की हालत में दरोगा ने खुद को मारी गोली

    लखनऊ (जागरण संवाददाता)। इंदिरा नगर में रविवार देर रात फैजाबाद के कैंट कोतवाली में तैनात दारोगा राहुल पाण्डेय की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दारोगा रविवार को ही घर आए थे। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक राहुल ने नशे की हालात में थे, जिन्होंने खुद को गोली मार ली। गोली पेट में लगी है, जो पीठ के रस्ते बाहर निकल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम नगर, इंदिरा नगर निवासी राहुल के पिता डिप्टी एसपी थे। राहुल को उनके पिता राममोहन पाण्डेय के स्थान पर मृतक आश्रित के तौर पर नौकरी मिली थी। राहुल की पत्नी प्रतिभा महिला सिपाही हैं, जो गाजीपुर थाने में तैनात हैं।

    प्रतिभा के मुताबिक रविवार देर रात में राहुल नशे की हालत में आए थे। किसी बात को लेकर राहुल और प्रतिभा में विवाद हो गया था। इसके बाद राहुल ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल कर फर्श पर दो राउंड गोलियां चलाई थीं। प्रतिभा ने पुलिस को दिए बयान में कहा है की दो गोली चलाने के बाद राहुल ने अचानक पेट में खुद को गोली मार ली।

    यह भी पढ़ें: महाराजगंज में दो स्थानों पर टूटा महाव तटबंध, पानी से घिरे गांव

    गोली लगते ही राहुल लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़े। इसके बाद प्रतिभा ने पुलिस को सूचना दी। गाजीपुर पुलिस का कहना है की राहुल ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: विंढमफाल में लापता हो गए सैलानी, एक को बचाया गया