Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराजगंज में दो स्थानों पर टूटा महाव तटबंध, पानी से घिरे गांव

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jul 2017 09:34 AM (IST)

    पिछले दिनों मंडलायुक्त अनिल कुमार ने बंधे का निरीक्षण कर शीघ्र मरम्मत के दिशा निर्देश दिए थे, लेकिन सिंचाई महकमा अपनी ही रफ्तार से चलता रहा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    महाराजगंज में दो स्थानों पर टूटा महाव तटबंध, पानी से घिरे गांव

    महाराजगंज (जेएनएन)। महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील क्षेत्र से होकर बहने वाला महाव नाले का पश्चिमी तटबंध छितवनिया गांव के सामने व पूर्वी तटबंध देवघट्टी गांव के सामने रात करीब दो बजे फिर टूट गया।

    इससे छितवनिया, खैरहवा, कोहरगड्डी, दोगहरा आदि गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। घरों में भी पानी घुस गया है। इस वर्ष तीसरी बार महाव तटबंध टूटा है। पिछले दिनों मंडलायुक्त अनिल कुमार ने बंधे का निरीक्षण कर शीघ्र मरम्मत के दिशा निर्देश दिए थे, लेकिन सिंचाई महकमा अपनी ही रफ्तार से चलता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: विंढमफाल में लापता हो गए सैलानी, एक को बचाया गया