Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान्हा पर टिप्पणी को लेकर हिंदु और मुस्लिम नेताओं ने फूंका प्रशांत भूषण का पुतला

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 05 Apr 2017 12:29 AM (IST)

    भगवान श्रीकृष्ण पर टिप्पणी के विरोध में भाजपा से जुड़े हिंदू, मुस्लिम तथा कृष्ण में आस्था रखने वालों ने प्रशांत भूषण के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन किया।

    कान्हा पर टिप्पणी को लेकर हिंदु और मुस्लिम नेताओं ने फूंका प्रशांत भूषण का पुतला

    लखनऊ (जेएनएन)। भगवान श्रीकृष्ण पर टिप्पणी के विरोध में आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन हुए। इस दौरान भाजपा से जुड़े हिंदू, मुस्लिम तथा कृष्ण में आस्था रखने वाले लोगों ने प्रशांत भूषण के खिलाफ नारेबाजी की, जुलूस निकाला और पुतला दहन किया। साथ ही ज्ञापन देकर सराकार से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंदुराचारी ने किशोरी को बक्से में बंद किया, नवविवाहिता की दुष्कर्म के बाद हत्या

    मुस्लिम नेताओं ने पुतला फूंक कर विरोध जताया

    फैजाबाद में मुस्लिम नेताओं ने पुतला फूंक कर विरोध जताया। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बब्लू खान ने कहाकि प्रशांत भूषण ने करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसलिए भूषण के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहाकि प्रशांत भूषण जैसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। उनके साथ कई अन्य सामाजिक संगठन के नेताओं ने मिर्जापुर माफी में  प्रशांत भूषण का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया। मित्र मंच के प्रदेश प्रभारी शरद पाठक बाबा ने कहाकि प्रशांत भूषण का मानसिक परीक्षण कराया जाना चाहिए। साथ ही ऐसे बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहाकि लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नीयत से दिए गए बयान की कड़ी निंदा होनी चाहिए। 

    तस्वीरों में देखें-जोगी रंग में रंगता जा रहा प्रदेश

    फूंका प्रशांत भूषण का पुतला

    सुलतानपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने पूर्व आप नेता प्रशांत भूषण का पुतला फूंका। कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया और कार्यवाही की मांग की। जिला संयोजक सौरभेंद्र प्रताप के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रशांत भूषण के विरोध में प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भगवान श्रीकृष्ण के खिलाफ उनकी टिप्पणी आपत्तिजनक है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। नारेबाजी करते हुए पूर्व आप नेता का पुतला फूंका और सभा की। जिसमें तहसील संयोजक अविनाश, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष तिवारी ने कहाकि यदि वे अपने हरकतों से बाज नहीं आते हैं तो परिषद सख्त कदम उठाएंगी। किसी को भी देवी-देवताओं के विरोध में आपत्तिजनक भाषा बोलने का अधिकार नहीं है। 

    यह भी पढ़ेंतीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं की आवाजः लख्ते जिगर मेरे होने की निशानी मांगे

    इलाहाबाद विवि में प्रशांत भूषण का पुतला फूंका

    इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण का पुतला फूंका। भगवान श्रीकृष्ण को लेकर की गई प्रशांत भूषण की टिप्पणी के विरोध में जुटे सदस्यों ने छात्रसंघ भवन के बाहर जमकर नारेबाजी की और कहा कि उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए। परिषद के विभाग संयोजक विक्रांत सिंह ने कहा कि प्रशांत भूषण ऐसे बयान देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं, पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और आस्था को आहत करने का बयान बर्दाश्त नहीं होगा। उग्र हो रहे छात्रों को रोकने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। सोमवार को भी अभाविप ने प्रशांत भूषण का पुतला फूंका था।