नारायण साई की तलाश में आगरा में दबिश
लखनऊ। यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम के फरार पुत्र नारायण स्वामी की तलाश् ...और पढ़ें

लखनऊ। नाबालिग से दुराचार के मामले के आरोपी आसाराम बापू के बेटे नारायण साई की तलाश में शुक्रवार रात सूरत क्राइम ब्रांच की टीम शहर पहुंची। स्थानीय स्वाट टीम और एएसपी के साथ शाहगंज के आलोक नगर स्थित तेल व्यवसायी के घर में दबिश दी। दो घंटे तक घर का कोना-कोना छान मारा, लेकिन नारायण साई नहीं मिला।
शुक्रवार रात 11.X5 बजे आलोक नगर निवासी अर्जुन दास जसवानी के घर सूरत क्राइम ब्रांच की टीम और भारी संख्या में स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ एएसपी प्रभाकर चौधरी पहुंचे। घर में व्यवसायी के दो बेटों की पत्िनयां और उनके दो ब'चे थे। तेल व्यवसायी पत्नी और ब'चों के साथ शादी में गए थे। गेट से कूदकर घर में दाखिल हुई पुलिस ने उनसे बिना कुछ कहे तलाशी शुरू कर दी। पुलिस के अंदाज से महिलाएं दहशत में आ गईं।
एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पुलिस टीम ने दो मंजिला घर के हर कमरे की तलाशी ली। अलमारी और बेड खोलकर भी चेक किया। करीब दो घंटे तक सघन तलाशी चली। इस बीच तेल व्यवसायी और उनके बेटे भी पहुंच गए। पुलिस ने उनसे पूछा कि नारायण साई को जानते हो? जवाब में व्यवसायी का कहना था कि बस टीवी पर देखा है। कोई सुराग न मिलने पर पुलिस व्यवसायी को सहयोग के लिए धन्यवाद बोलकर लौट गयी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।