Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैक से उतरे मालगाड़ी के दस वैगन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 11 Aug 2014 10:35 PM (IST)

    लखनऊ। रौजा से गोंडा चावल लेकर जा रही एक मालगाड़ी के दस वैगन सीतापुर के रमईपुर हाल्ट के

    लखनऊ। रौजा से गोंडा चावल लेकर जा रही एक मालगाड़ी के दस वैगन सीतापुर के रमईपुर हाल्ट के निकट पटरी से उतर गए। मालगाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण तीन वैगन खेतों में जाकर पलट गए। हादसे की जानकारी मिलते ही डीआरएम अनूप कुमार समेत रेलवे के कई अधिकारी और राहत टीम मौके पर पहुंच गई। युद्ध स्तर पर राहत कार्य शुरू किया गया। हादसे में चालक की लापरवाही होने की बात सामने आई है। डीआरएम ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है। इस हादसे के कारण कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। यातायात मंगलवार तक सामान्य होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को एक मालगाड़ी सीतापुर सिटी स्टेशन से होते हुए गोंडा जा रही थी। मालगाड़ी में चावल था। परसेंडी स्टेशन से निकलने के कुछ देर बाद करीब दोपहर सवा बारह बजे मालगाड़ी 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी। रमईपुर हाल्ट के निकट मालगाड़ी के दस वैगन एक साथ पटरी से उतर गए। रफ्तार तेज होने के कारण वैगन अनियंत्रित होकर आस पास के खेतों में चले गए और तीन वैगन पलट भी गए। रेलवे ट्रैक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

    रमईपुर हाल्ट पर हुआ यह हादसा किसी मैकेनिकल चूक के कारण नहीं, बल्कि मानवीय चूक के कारण हुआ है। सूत्रों की माने तो इन दिनों इस ट्रैक पर मैकेनाइज वर्क कराया जा रहा है। इस कार्य के तहत ट्रैक पर हर रोज गिट्टी की छनाई की जा रही है। कार्य पूरा होने के बाद संबंधित स्थानों पर काशन लगाकर ट्रेन व मालगाड़ियों को चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के निर्देश दिए जाते है, लेकिन सोमवार को मालगाड़ी के चालक द्वारा इस काशन का पालन नहीं किया और तेज रफ्तार होने के कारण यह हादसा हुआ है।