Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम के खिलाफ मोर्चा, ईद बाद घेरेंगे आवास

    By Edited By:
    Updated: Sun, 27 Jul 2014 08:12 PM (IST)

    लखनऊ। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां के खिलाफ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने मोर्चा ख

    लखनऊ। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां के खिलाफ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने मोर्चा खोल दिया है। अलविदा जुमा में लाठीचार्ज करने के खिलाफ ईद बाद प्रदेशभर से शिया उलमा राजधानी में जमा होकर दोबारा कैबिनेट मंत्री के आवास का घेराव करने निकलेंगे। प्रदर्शनकारियों ने कैबिनेट मंत्री आजम खां को सपा से हटाने, सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन की गिरफ्तारी करने और डीएम व एसएसपी को बर्खास्त करने की मांग रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौलाना ने सोमवार से राजधानी के अलावा पूरे प्रदेश में सपा कार्यालय का घेराव करने का एलान किया है। हजरतगंज स्थित इमामबाड़ा सिबतैनाबाद में रविवार को पत्रकारों से कहा कि मौलाना जवाद ने लाठीचार्ज की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल व आजम खां दोनों के इशारे पर निहत्थे शिया उलमा पर लाठीचार्ज कराया है, ताकि दिल्ली व लखनऊ में बेची गईं करोड़ों वक्फ संपत्तियों से अवाम का ध्यान हटाया जा सके।

    मौलाना ने लाठीचार्ज का वीडियो दिखाते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री के लोगों ने जुलूस में शामिल होकर पहले पत्थरबाजी की। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसलिए जबतक सपा सरकार कैबिनेट मंत्री आजम खां के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा नहीं मिलता प्रदर्शन जारी रहेगा। मौलाना जवाद के वकील महमूद पराचा ने कहा कि एक सप्ताह में हमारी मांगें नहीं मानी गई, तो कैबिनेट मंत्री सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ संविधान की धारा 302 में एफआइआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।