Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों के साथ धरने पर बैठेंगी गीता पंडित

    By Edited By:
    Updated: Sat, 14 Jun 2014 02:23 PM (IST)

    लखनऊ। दादरी नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित के पति विजय पंडित की हत्या के मामले की गुत्थी पुलिस

    Hero Image

    लखनऊ। दादरी नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित के पति विजय पंडित की हत्या के मामले की गुत्थी पुलिस ने जैसे-तैसे सुलझा दी, लेकिन इसे शोकाकुल परिवार व क्षेत्र के लोग मानने के लिए तैयार नहीं है। गीता पंडित का कहना है पति की तेरहवीं के बाद बच्चों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गीता को यूपी पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। मामले में पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है, लेकिन हत्या की साजिश रचने वाला कौन था, इस परत के सच को उठाने से पुलिस पूरे मामले में बचती रही है। लिहाजा गीता पंडित मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग पर अड़ी हैं।

    साजिश के पीछे किसका चेहरा

    विजय पंडित के हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अंकित गुर्जर नाम का इनामी बदमाश अभी भी पुलिस गिरफ्त से फरार है, लेकिन परिजन हत्या के पीछे मौत की साजिश रचने वाले का असली चेहरा सामने लाने के लिए सीबीआइ से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए पार्टी से भी उसने सहयोग मांगा है।

    -----------

    गृहमंत्री के घर तक होगा मार्च

    दादरी के जीटी रोड के वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में धरना पर बैठे भाजपा नेता व व्यापारियों ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर भी सीबीआइ से जांच कराने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। व्यापारियों ने घोषणा की है कि सीबीआइ जांच के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर तक पैदल मार्च कर जांच की मांग करेंगे।