बारिश में पैर फिसला और नाले में बह गया साढ़े चार साल का मासूम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव तेज था, जिसकी चपेट में आने से मासूम लापता हो गया।
लखनऊ (जागरण संवाददाता)। लखनऊ की रिवर बैंक कॉलोनी में रविवार देर शाम साढ़े चार साल का एक मासूम नाले में बह गया। काफी देर तक खोजबीन के बावजूद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। मासूम के नाले में बह जाने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग भड़क गए और जमकर हंगामा किया। बवाल की आशंका पर बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया।
सी ब्लॉक, रिवर बैंक कॉलोनी निवासी ई-रिक्शा चालक जहीर नाले के किनारे परिवार समेत रहते हैं। जहीर की पत्नी शाहनाज के मुताबिक रविवार शाम करीब सात बजे बारिश हो रही थी। इस दौरान उनका बेटा नावेद सीढ़ियों के पास खड़ा था।
इसी बीच अचानक नावेद अनियंत्रित होकर छत से नीचे गिरा और डिवाइडर से टकरा कर नाले में बह गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव तेज था, जिसकी चपेट में आने से मासूम लापता हो गया। शोरगुल सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने रिवर बैंक पुलिस चौकी में सूचना दी।
ऊंची नहीं कराई नाले की दीवार: स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की। मासूम का सुराग नहीं मिलने से लोग नाराज हो गए और हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ता देख पीएसी बुला ली गई। लोगों का कहना है कि कई वर्षों से नाले के किनारे दीवार ऊंची करने की मांग की जा रही है। पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन इस ओर प्रशासन ध्यान नहीं देती।
यह भी पढ़ें: सावन का आखिरी सोमवार आज, वाराणसी में उमड़ी भक्तों की भीड़
लोग खुद उतरे नाले में: नाराज लोग खुद ही नाले में उतर गए और नावेद की तलाश करने लगे। लोगों ने कई स्थानों पर सीवर खोल दिए और टार्च की रोशनी में मासूम की खोजबीन की। देर रात लोग नावेद की तलाश करते नजर आए, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। सुरक्षा के लिहाज वहां पीएसी तैनात की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।