Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन का आखिरी सोमवार आज, वाराणसी में उमड़ी भक्तों की भीड़

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Mon, 07 Aug 2017 09:18 AM (IST)

    सावन के अंतिम सोमवार पर होने वाली भीड़ को देखते हुए एनडीआरएफ की चार नौकाएं दशाश्वमेध घाट पर तैनात की गई हैं।

    सावन का आखिरी सोमवार आज, वाराणसी में उमड़ी भक्तों की भीड़

    वाराणसी (जेएनएन)। आज सावन का महीना पांचवें सोमवार के साथ खत्म हो जाएगा। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए होने वाली भीड़ को देखते हुए घाटों पर भी सुरक्षा के बंदोबस्त बढ़ा दिए गए हैं। सावन के आखरी सोमवार पर रास्ता बदला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन के अंतिम सोमवार पर होने वाली भीड़ को देखते हुए एनडीआरएफ की चार नौकाएं दशाश्वमेध घाट पर तैनात की गई हैं। डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र के अनुसार घाट पर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तैनात एनडीआरएफ की 35 सदस्यी टीम सक्रिय रहेगी। एनडीआरफ की एक मेडिकल टीम भी मुस्तैद रहेगी।

    यह भी पढ़ें: राज्यमंत्री अतुल गर्ग और विधायक की गाड़ी पर हमला

    सुरक्षा अधिकारियों की मानें तो सोमवार को हजारों की संख्या में भक्त काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आ सकते हैं। ऐसे में मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

    यह भी पढ़ें: मुगलसराय में पकड़ा गया 1.16 करोड़ का सोना