Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में नशे में रईसजादों ने दस को रौंदा, पांच की मौत

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 08 Jan 2017 09:22 PM (IST)

    लखनऊ के डालीबाग क्षेत्र में बहुखंडी मंत्री तथा विधायक निवास के सामने रैनबसेरे में कल रात नशे में धुत रईसजादों ने एक दर्जन से अधिक लोगों को रौंद दिया। कुशीनगर में दुकान में ट्रक घुस गया।

    लखनऊ में नशे में धुत रईसजादों ने दस को रौंदा, पांच की मौत

    लखनऊ (जेएनएन)। सत्ता, शराब तथा तेज रफ्तार के नशे में धुत लक्जरी कार सवार रईसजादों ने लखनऊ में रोज कमाकर खाने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों को रौंद दिया। जिसके कारण तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो की मौत इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में हुई। अभी भी पांच घायल हैं, जिनमें चार गंभीर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के पॉश इलाके में शुमार देर रात की घटना के बाद भी चंद कदम पर रहने वाले विधायक, मंत्री तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ डीजीपी भी मौके पर नहीं पहुंचे। रोज कमाकर खाने वाले इन गरीबों की चीख सुनकर आसपास की झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने भाग रहे रईसजादों को पकड़ा।

    लखनऊ के डालीबाग क्षेत्र में बहुखंडी मंत्री तथा विधायक निवास के सामने बने रैनबसेरे में कल देर रात शराब के नशे में धुत रईसजादों ने एक दर्जन से अधिक लोगों को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, छह घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जिसमें से दो ने दम तोड़ दिया।

    आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक और दुर्घटना, महिला की मौत

    इसके बाद लोगों ने कार में सवार गोमतीनगर के रहने वाले आयुष रावत और निखिल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आयुष सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अशोक रावत का और निखिल शहर के एक बड़े बिजनेसमैन का बेटा है। पुलिस के मुताबिक, दोनों लोग भयंकर नशे में थे।

    कार सवार आयुष बीबीयू और निखिल होटल मैनेजमेंट का छात्र है। दोनों एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे और शराब पी रखी थी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। कार सवार निखिल अरोड़ा गोमतीनगर के विशालखंड का रहने वाला है और आयुष रावत फैजाबाद रोड पर रोहताश एनक्लेव में रहता है। कार आयुष चला रहा था।

    देखें तस्वीरें : लखनऊ में नशे में धुत रईसजादों ने दस को रौंदा

    संस्था के बनाए गए रैनबसेरे में रोज 50 से ज्यादा लोग सोते हैं। कल भी इनकी संख्या इतनी ही थी। घटना के बारे में लोगो ने बताया कि देर रात गन्ना संस्थान की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर रैन बसेरे में घुस गई। जो दूसरे छोर तक लोगों को रौंदती चली गई और लोहे की पाइप से टकराकर पलट गई। हादसे में मारे गए और घायल ज्यादातर लोग बहराइच के मटिहा गांव के हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    प्रत्यक्षदर्शी टीकाराम ने बताया कि वह और उनके साथी रैन बसेरे में सो रहे थे। अचानक उनके मुंह में एंगल आकर लगा। रैन बसेरे में उस वक्त करीब 70 लोग सो रहे थे और सभी को चोटें आई हैं।

    -मृतकों में नानपारा मटिहा निवासी अब्दुल कलाम (50)

    2-नानपारा देवीपुरवा चंदनपुर निवासी पृथ्वीराज (32)

    3- चंदनपुर निवासी गोकरन(28)

    4- देशराज (30) निवासी अज्ञात

    5- पांचवा अज्ञात

    कुशीनगर में दुकान में घुसा अनियंत्रित ट्रक

    कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नेबुआ रायगंज चौराहे पर रविवार की देर रात में लगभग 8:40 बजे दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को दहशतजदा कर दिया। पडरौना से पनियहवा की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे से उतर दुकान में घुस गया, जिससे छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में सड़क किनारे ठेला लगाकर अंडा बेच रहे रोशन, रमेश, जीतेन्द्र एवम् जीतेन्द्र के दो मासूम बच्चे समेत पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। ठेले के करीब ही चाय की दुकान पर काम कर रहा सूरज (16 ) ट्रक के नीचे दब गया। आधा घण्टे तक उसे निकलने का प्रयास चलता रहा। सूरज की हालत गंभीर है। पांच घायलों को इलाज के लिए नेबुआ नौरंगिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। मौके पर सैकड़ो की भीड़ जुटी है। सूरज को बचा लेने की जंग जारी है।

    comedy show banner
    comedy show banner