आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक और दुर्घटना, महिला की मौत
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर आज डंपर-कार की टक्कर में कार सवार महिला की मौत हो गई। महिला का पति गंभीर है। यहां डायवर्जन के चलते बांगरमऊ में एक्सप्रेस वे पर हादसा हुआ।
उन्नाव (जेएनएन)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे लोगों के लिए काल बनता जा रहा है। बीती 18 नवंबर को इसके उद्घाटन से पहले ही वरिष्ठ आइएएस अधिकारी नवनीत सहगल एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद भी कई दुर्घटना हुई।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर आज डंपर-कार की टक्कर में कार सवार महिला की मौत हो गई। महिला का पति गंभीर है। यहां डायवर्जन के चलते बांगरमऊ में एक्सप्रेस वे पर हादसा हुआ। निर्माण कार्य चलने की वजह से एक ही लेन से आने जाने वाली गाड़ी निकाली जा रही थी।
उन्नाव में आज का दिन सड़क पर फर्राटा भरने वालों के लिए जोखिम भरा रहा। यहां अलग-अलग जगहों पर हुईं मार्ग दुर्घटनाओं में जहां तीन महिलाओं की मौत हो गई वही आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
लखनऊ में नशे में धुत रईसजादों ने दस को रौंदा, चार की मौत
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार लखनऊ निवासी महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आज बांगरमऊ कोतवाली के सवलीखेड़ा गांव के सामने आगरा-एक्सप्रेस वे कार की टक्कर हो गई। सुबह 10 बजे करीब डंपर व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार एलडीए कालोनी कानपुर रोड लखनऊ निवासी सुरेंद्र यादव की (45) वर्षीय पत्नी मालती की मौके पर मौत हो गई। कार चला रहे सुरेंद्र को गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद चालक डंपर समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
उधर फतेहपुर चौरासी में लकड़ी लदे ट्रक ने बाइक सवार देवरानी-जेठानी को रौंद दिया। घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ओसिया गांव में के बोडे की मां शिवदुलारी की कल बीमारी से मौत हो गई थी।
देखें तस्वीरें : लखनऊ में नशे में धुत रईसजादों ने दस को रौंदा
बोडे की मांखी थाना क्षेत्र के डीह कोरारी गांव में ससुराल है। उसने घटना की जानकारी साले राजू और गुडनेश को दी। आज सुबह राजू का बेटा अनूप अपनी मां ममता और चाची विमलेश को बाइक से लेकर ओसिया को लिए चला। अभी वह गांव के अंदर घुसा ही था कि विपरीत दिशा से यूकेलिप्टस के बोटे लादकर आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पीछे बैठी देवरानी-जेठानी उछलकर ट्रक के टायर के नीचे चली गईं। पहिया दोनों को रौंदता हुआ निकल गया। मौके पर दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों का मजमा लग गया। चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। मामला गांव का देख लोगों ने ट्रक में पथराव की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिला शांत करा शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बाइक चला रहे अनूप को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया है। पुलिस ट्रक को थाने लेकर चली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।