Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा नेता ने किया फेसबुक पर अखिलेश-मुलायम पर कमेंट

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 30 Dec 2016 10:28 AM (IST)

    दंगल फिल्म का गाना बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है। आज-कल हिट हो रहा है। इसको लोग अखिलेश और मुलायम में मनमुटाव से जोड़कर चुटकी भी ले रहे हैं।

    Hero Image

    बुलंदशहर (जेएनएन)। दंगल फिल्म का गाना बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है। आज-कल हिट हो रहा है। सपा में कुछ नेता इस गाने को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और नेता जी मुलायम सिंह यादव में मनमुटाव से जोड़कर चुटकी भी ले रहे हैं। सपा युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष बादल यादव ने अपनी फेसबुक आइडी से कमेंट करते हुए एक पोस्ट किया। सोशल मीडिया में इस पोस्ट के वायरल होते ही उन्होंने कमेंट को डिलीट भी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री अखिलेश ने जारी की सपा के 235 उम्मीदवारों की नई सूची

    सपा में पारिवारिक विवाद जगजाहिर है। अब पार्टी नेता भी चुटकी लेने लगे हैं। बुलंदशहर में सपा युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष बादल यादव ने अपनी फेसबुक आइडी से कमेंट किया कि बापू (नेता जी) सेहत के लिए तू तो हानिकारक है। यह कमेंट मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के ऊपर किया गया है। लोगों ने फेसबुक आइडी से इस कमेंट को उठाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सपा नेताओं ने कमेंट को लेकर विरोध भी शुरू कर दिया। मामला गर्माने पर बादल ने फेसबुक आइडी से कमेंट हटा दिया है।

    सपा घमासान में जया बच्चन की सांकेतिक एंट्री, 'बुडढ़े कहां देख पाते सपने'

    बादल यादव का कहना है कि कुछ लोगों ने राजनैतिक नुकसान पहुंचाने के लिए मेरी फेसबुक आइडी हैक करके नेता जी मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव पर कमेंट किया है। इतना जरूर है कि जो अखिलेश जी के खिलाफ है, मैं उसके खिलाफ हूं। जिलाध्यक्ष सपा दिनेश गुर्जर ने बताया कि बादल से ऐसा किया है तो यह अनुशासनहीनता है।

    अलीगढ़ में राजबब्बर की जनाक्रोश सभा में मोदी जिंदाबांद के नारे

    आइएएस अधिकारी संजीव दुबे ने मौत को गले लगाया