Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में राजबब्बर की जनाक्रोश सभा में मोदी जिंदाबांद के नारे

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 08:32 PM (IST)

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की अलीगढ़ में जनाक्रोश सभा के दौरान एक बार अजब स्थिति बन आई जब मोदी जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे।

    अलीगढ़ (जेएनएन)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मोदी चोर क्या पकड़ेंगे, उन्होंने खुद डाका डाला है। इस दौरान एक बार अजब स्थिति बन आई जब उनकी सभा में मोदी जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे। नोटबंदी के विरुद्ध जनाक्रोश सभा में 42 मिनट के संबोधन में राजबब्बर ने सिर्फ पीएम पर ही व्यंग्यबाण छोड़े, सपा और बसपा का नाम तक नहीं लिया। राजबब्बर ने दो सभाएं कीं। दोपहर शहर के मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड और दूसरी कस्बा गौंडा में रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनर किलिंग: युगल को पेड़ से बांधकर पीटा फिर गोली मारी और गले रेते

    राजबब्बर ने गौंडा सभा में कहा कि मोदी कालाधन तो ला नहीं सके, गरीबों-मजदूरों के पैसों पर जरूर डाका डाल दिया। सबको लाइन में लगा दिया। माताओं-बहनों के बटुए और गुल्लक पर डाका डाला। महिलाओं ने ये पैसे चोरी करके नहीं, जरूरत के लिए छिपाकर रखे थे। आज सब खाली हैं। मोदीजी ने तो अलीगढ़ की ताला फैक्ट्रियों पर भी ताला डाल दिया। चुटकी ली, मोदी खुद फकीर बनते हैं, पर सूट 10 लाख के पहनते हैं। कैसे त्यागी हैं कि पत्नी को छोड़ दिया? 14 साल गुजरात सीएम रहते दो दिग्गज रद्दी नोट की तरह ठिकाने लगा दिए। इसी सभा में उन्हें विषम स्थिति का सामना करना पड़ा।

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखें शीघ्र घोषित होने की संभावना

    चुनाव देखकर फिर मंदिर-मंदिर

    राजबब्बर ने पूछा कि ढाई साल में केंद्र ने क्या किया कि जनता याद रखे? मोदी कहते हैं कि आजादी के 70 साल बाद भी 18 हजार गांवों में बिजली नहीं पहुंची। कांग्रेस ने 5.72 लाख गांवों में बिजली भेजी है। वे भी ऐसे ही देते तो कब के सब गांव रोशन हो जाते। चुनाव देखकर फिर मंदिर-मंदिर करेंगे। कालेधन पर शीला दीक्षित व राहुल गांधी की चर्चा के सवाल पर राजबब्बर ने कहा कि राहुल जी खुद नाम बताने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार आने के बाद से मुस्लिम खौफ में हैं। कांग्रेस किसी दल से चुनावी गठबंधन नहीं करेगी।

    गौंडा की सभा में मोदी जिंदाबाद के नारे लगने लगे तो राजबब्बर ने यह कहते हुए शांत कराया कि मोदी-मोदी नहीं, धोबी-धोबी बोलो, क्योंकि उन्होंने तो मां-बहन की गुल्लक भी धो डाली।