मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कृषि विभाग का प्रेजेंटेशन देखेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी विभागों के प्रमुख सचिवों को निर्देश जारी किया था। आज वह कृषि विभाग की प्रेजे ...और पढ़ें

लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों के पेंच कसने से पहले सभी विभागों के कार्यों की प्रगति परखना चाहते हैं। कल देर रात करीब एक बजे तक आधा दर्जन विभागों का प्रेजेंटेशन देखने के बाद आज सीएम कृषि विभाग का प्रेजेंटेशन देखगें।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी विभागों के प्रमुख सचिवों को निर्देश जारी किया था। वह तीन अप्रैल से प्रेजेंटेशन देख रहे हैं। कल देर रात करीब एक बजे तक छह विभागों का प्रेजेंटेशन देखा था।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का तोहफा : माफ होगा बिजली बकाएदारों का सरचार्ज
आज वह कृषि विभाग की प्रेजेंटेशन देखेंगे। इस दौरान कृषि कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।। इसके साथ ही सूबे के मुख्य सचिव राहुल भटनागर भी प्रेजेंटेशन के दौरान मौजूद रहेंगे। कल भी मुख्यमंत्री ने छह विभागों का प्रेजेंटेशन देखने के बाद सात निर्णय लिए थे।
यह भी पढ़ें: पंद्रह दिन बीते संपत्ति का ब्यौरा देने से कतरा गए ज्यादातर मंत्री
आठ अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ लोक निर्माण विभाग, दस को समाज कल्याण विभाग, 12 को सचिवालय प्रशासन, 13 को पंचायतीराज, 15 को स्वास्थ्य विभाग, 18 अप्रैल को आबकारी और खनन विभाग, 19 अप्रैल को गृह और सतर्कता विभाग का प्रेजेंटेशन होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।