Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन साल में भर्ती होंगे डेढ़ लाख पुलिसकर्मी: योगी आदित्यनाथ

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Sun, 12 Nov 2017 10:46 AM (IST)

    योगी ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए संकल्पित है और चार लाख नौकरियां अगले छह माह में सृजित की जाएंगी।

    तीन साल में भर्ती होंगे डेढ़ लाख पुलिसकर्मी: योगी आदित्यनाथ

    लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले तीन साल में प्रदेश में डेढ़ लाख पुलिसकर्मियों के पद भरे जाएंगे। इसी दिसंबर तक 47 हजार पुलिसकर्मी की भर्ती पूरी कर ली जाएगी। पिछली सरकारों ने पीएसी की 52 कंपनियों को बंद किया था, उन्हें भी बहाल किया जाएगा। योगी ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए संकल्पित है और चार लाख नौकरियां अगले छह माह में सृजित की जाएंगी। तीन लाख युवाओं को उद्योगों में नौकरी करने लायक बनाया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा कार्यकाल असीमित': योगी शनिवार को राजधानी के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस सवाल पर कि पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस आपके कार्यकाल में पूरा हो जाएगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा कार्यकाल असीमित है। सरकार विकास कार्यों को लेकर गंभीर है और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

    लिखी जा रही मंदिर निर्माण की प्रस्तावना: यह पूछे जाने पर कि कहा गया था कि राम मंदिर निर्माण की नींव एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर रख दी जाएगी, इस योगी ने कहा कि अयोध्या में और बड़ी लकीर खींची जा रही है। 137 करोड़ रुपये की परियोजनाओं से अयोध्या में मंदिर निर्माण की प्रस्तावना लिखने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। बड़े काम से पहले प्रस्तावना लिखना जरूरी है। अयोध्या, काशी और मथुरा समेत सात धार्मिक नगरों का विकास किया जा रहा।

    पिछली सरकारों में अपराधियों को संरक्षण: कानून व्यवस्था के सवाल पर योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया। हमने आते ही पुलिस में राजनीतिक दखल बंद किया। आज अपराधियों ने या तो प्रदेश छोड़ दिया है या वे अपनी जमानत कैंसिल करवाकर वापस जेल चले गए, क्योंकि अब उन्हें कानून का डर है।

    यह भी पढ़ें: वर्ल्ड रिकार्ड: 77 घंटे की मेहनत से गाजीपुर के लाल ने किया कमाल

    अपराधों पर सरकार गंभीर: योगी ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर सरकार गंभीर है। महिलाओं से राह चलते अभद्रता करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। घरेलू हिंसा रोकने की दिशा में भी राज्य सरकार काम कर रही है। महिला हेल्पलाइन के तहत 'रेस्क्यू वैन' तैनात की गई है ताकि सूचना मिलने पर महिलाओं की तत्काल मदद की जा सके।

    यह भी पढ़ें: बरातियों की ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, पिता-पुत्र की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner