Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश सरकार अब हर वर्ष दो लाख मकान बनाएगी : योगी आदित्यनाथ

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 29 Jun 2017 04:40 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के जियामऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए प्रोटो मॉडल भवनों को देखा। मुख्यमंत्री को प्रोटो मॉडल भवन काफी पसंद आए।

    प्रदेश सरकार अब हर वर्ष दो लाख मकान बनाएगी : योगी आदित्यनाथ

    लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में केंद्र सरकार की बड़ी योजना की प्रगति को परखा। लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बन रहे भवन के मॉडल को आज मुख्यमंत्री ने देखा। उनके साथ शहरी विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के जियामऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए प्रोटो मॉडल भवनों को देखा। इसके दौरान उन्होंने शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित माडल आवासों का निरीक्षण भी किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जियामऊ पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मॉडल आवास का निरीक्षण किया। डूडा और सूडा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो मॉडल के मकान बनाये गये थे। इसमें से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूडा द्वारा बनाये गये टू-वीएचके के माडल को पसंद किया।

    इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रथम चरण में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में दो लाख मकान बनवाकर गरीबों को दिये जायेंगे। आवास की लागत सात लाख रुपये तक आएगी। इसमें 2.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी सरकार वहन करेगी।

    सूडा के निदेशक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सूडा द्वारा प्रदेश के छोटे शहरों में पहले प्राथमिकता के आधार पर मकान बनवायेगी। ताकि वहां से पलायन रूके।

    उन्होंने बताया कि बड़े शहरों जैसे लखनऊ में नक्शा पास कराने की भी दिक्कतें रहती हैं, इसीलिए छोटे महानगरों में पहले आवास बनाकर गरीबों को दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 40 हजार मकान बनने शुरू हो गये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिसके पास जमीन और और अगर वह अपना कुछ पैसा लगवाकर विस्तार कराना चाहता है तो वह करवा सकता है इसमें रोक नहीं है।

    तस्वीरें: मुख्यमंत्री ने देखा प्रधानमंत्री आवास योजना भवन के मॉडल

    निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार अब हर वर्ष दो लाख मकान बनाएगी। इसके बाद प्रति वर्ष इनकी संख्या बढ़ती जाएगी। मुख्यमंत्री को राज्य नगरीय अभिकरण के प्रधानमंत्री आवास योजना के बनाए गए प्रोटो मॉडल भवन काफी पसंद आए।

    निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार अब हर वर्ष दो लाख मकान बनाएगी। इसके बाद प्रति वर्ष इनकी संख्या बढ़ती जाएगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज निरीक्षण के दौरान एलडीए के मॉडल को नकार दिया। एलडीए ने जो मॉडल बनाए हैं, उसमें आवास की कीमत 4 लाख 20 हजार है।

    यह भी पढ़ें: नवनीत सहगल व रमा रमण को मिली तैनाती, चालीस IAS अफसरों के तबादले

    जिसे मुख्यमंत्री ने रिजेक्ट किया। सीएम ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए सूडा के निर्मित मॉडल को पसंद किया। इस प्रोजेक्ट के लिए सीएम एलडीए के मॉडल को रिजेक्ट किया। मुख्यमंत्री को राज्य नगरीय अभिकरण के प्रधानमंत्री आवास योजना के बनाए गए प्रोटो मॉडल भवन काफी पसंद आए।