Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री आवास योजना में दो लाख देकर खरीदिए 4.50 लाख का मकान

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Fri, 06 Oct 2017 10:38 AM (IST)

    प्रधानमंत्री आवास उन्हीं को आवंटित होंगे जो आवेदक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सूडा डूडा में ऑनलाइन प्रार्थना पत्र पहले ही पंजीकृत करवा चुके हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रधानमंत्री आवास योजना में दो लाख देकर खरीदिए 4.50 लाख का मकान

    लखनऊ (जागरण संवाददाता)। प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत आवास विकास परिषद ने पंजीकरण का आगाज किया है। ये पंजीकरण 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इन आवासों के लिए आवश्यक होगा कि आवेदक सूडा या डूडा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले से ही पंजीकरण करवा चुका हो। ऐसे आवेदकों को दो लाख रुपये के भुगतान पर ही साढ़े चार लाख रुपये का फ्लैट मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवास विकास परिषद के कमिश्नर धीरज साहू ने बताया कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वृंदावन और अवध विहार कॉलोनी में ये फ्लैट बनाए जाने हैं। जिनकी लागत 4.30 लाख रुपये है। इसमें से दो लाख रुपये आवेदक देगा। शेष ढाई लाख रुपये केंद्र और राज्य सरकार बतौर सब्सिडी देगी। आवेदक की ओर से दी जाने वाली राशि का भुगतान भी किस्तों में किया जाएगा।

    ये प्रधानमंत्री आवास उन्हीं को आवंटित होंगे जो आवेदक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सूडा डूडा में ऑनलाइन प्रार्थना पत्र पहले ही पंजीकृत करवा चुके हैं।

    उनको परिषद में अपने नये पंजीकरण के लिए सूडा या डूडा में कराए गए ऑनलाइन पंजीकरण की हार्ड कॉपी लानी होगी। इसके साथ में आधार कार्ड की कॉपी और अवध विहार या वृंदावन योजना दोनों में किसमें आवास चाहते हैं उसका सहमति पत्र जमा करना होगा। इसके साथ ही आवेदक अपनी रंगीन फोटो भी आवेदन के साथ देंगे। 14 अक्टूबर तक ये पंजीकरण आवास विकास के वृंदावन कॉलोनी सेक्टर नौ स्थित कार्यालय में होगा।

     यह भी पढ़ें: आज से डाउनलोड करें UP टीईटी-2017 परीक्षा के प्रवेश पत्र

    परिषद बनाएगा पहले चार हजार फ्लैट: बिना लिफ्ट सुविधा के जी प्लस थ्री अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। जिसमें दो कमरे, अटैच टॉयलेट, बाथरूम और बालकनी होगी। दो साल में ये आवास बनेंगे। शुरुआती चरण में चार हजार आवास बनेंगे। जिस हिसाब से आवेदन आएंगे आवास संख्या बढ़ती जाएगी। ये फ्लैट लगभग 300 वर्ग फीट के होंगे।

    यह भी पढ़ें: नहीं सुधर रहे BHU के हालात, फिर हुई एक छात्रा से छेड़खानी