Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा शासित राज्यों में ही गौरक्षा का गोरखधंधा : मायावती

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2016 12:00 AM (IST)

    प्रधानमंत्री के गौरक्षा संबंधित बयान पर बसपा मुखिया मायावती ने आरोप लगाया है कि गौरक्षा के नाम पर गोरखधंधा केवल भाजपा शासित राज्यों मे चलता है।

    Hero Image

    लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गौरक्षा संबंधित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बसपा मुखिया मायावती ने आरोप लगाया है कि गौरक्षा के नाम पर गोरखधंधा केवल भाजपा शासित राज्यों में चलता है।

    हाईवे और दुराचार से संबंधित समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।

    आज यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अब अपनी पार्टी के काले धंधों को छिपाने के लिए कोरी बयानबाजी कर रहे हैं। मोदी को यदि सच में दलितों से हमदर्दी होती तो दलितों पर अत्याचार करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करायी जाती। प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि ऊना कांड के तमाम आरोपियों को अब तक पकड़ा क्यों नहीं गया। गोरक्षा के नाम पर आंतक फैलाने के आरोपियों को सुरक्षा व संरक्षण क्यों प्रदान किया जा रहा है। उनका कहना है कि इस प्रकार की वारदात से देश-विदेश में भारत की प्रतिष्ठा धूमिल होती है। मायावती ने आरक्षण की समीक्षा करने के बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि सहयोगी दलों से इस मुद्दे को उछाल कर आरक्षण सुविधा को छीनने का लक्ष्य रखने वाले दलों को आगे करके दोहरी सियासत करने वालों की जनता शिनाख्त कर चुकी है। संविधान के मुताबिक वंचित समाज को आरक्षण को खुर्दबुर्द करने की साजिश पूरी नहीं होने दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रगान के अपमान पर शिक्षिकाओं ने स्कूल छोड़ा, जांच शुरू