Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाहाबाद में राष्ट्रगान के अपमान पर शिक्षिकाओं ने स्कूल छोड़ा, जांच शुरू

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2016 02:53 PM (IST)

    इलाहाबाद के बघाड़ा क्षेत्र में एमए कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में राष्ट्रगान से रोकने पर कुछ शिक्षिकाओं ने स्कूल छोड़ दिया है।

    इलाहाबाद (जेएनएन)। संगमनगरी इलाहाबाद के निजी स्कूल एमए कान्वेंट में राष्ट्रगान के अपमान का मामला सामने आया है। स्कूल में राष्ट्रगान के अपमान से आहत होकर कुछ शिक्षिकाओं ने स्कूल छोड़ दिया है। अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाहाबाद के बघाड़ा क्षेत्र में एमए कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में राष्ट्रगान से रोकने पर कुछ शिक्षिकाओं ने स्कूल छोड़ दिया है।

    हेडमास्टर का छात्रों को फरमान- राष्ट्रगान, प्रार्थना के बजाय 'अल्लाह हु अकबर’ बोलो

    यहां पर स्कूल के प्रबंधक ने राष्ट्रगान को मजहबी बताकर स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान की इजाजत नहीं दी थी। इसके बाद से प्रिंसिपल व शिक्षिकाओं का प्रबंधन के बीच स्वतंत्रता दिवस होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

    नेशनल एंथेम गाने से पहले क्यों पसीना-पसीना हुए रितिक रोशन

    प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षिका के 15 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रमों में राष्ट्रगान के साथ ही वंदेमातरम व सरस्वती वंदना आदि को शामिल करने को स्कूल के प्रबंधन ने मजहबी मानते हुए इजाजत देने से मना कर दिया है। इसको लेकर शिक्षिकाओं ने स्कूल छोड़ दिया है। इस पर मिली शिकायत पर आधार पर बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं। अब स्कूल में खंड शिक्षा अधिकारी पहुंचे हैं। इस प्रकरण की जांच की जा रही है।