नेशनल एंथेम गाने से पहले क्यों पसीना-पसीना हुए रितिक रोशन
रितिक के इस डर का कारण वाजिब भी है, क्योंकि जो लोग अमिताभ बच्चन की आलोचना करने में लोग नहीं चूके, वो रितिक को कहां छोड़ने वाले।
मुंबई। रितिक रोशन ने हाल ही में प्रो-कब्बडी लीग फिनाले में नेशनल एंथम गाया। लेकिन ये उनके लिए आसान नहीं था, और गाते वक्त रितिक काफी डर रहे थे।
इसकी वजह ये है, कि रितिक से पहले सनी लियोनी और अमिताभ बच्चन भी इस लीग के अलग-अलग मैचों में राष्ट्रगान गा चुके हैं, और दोनों पर पर ही वार किए गए। किसी ने राष्ट्रगान को गलत ढंग से गाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई, तो किसी ने इसे पब्लिसिटी पाने का चीप स्टंट बताया। इसीलिए रितिक भी डरे हुए थे कि आखिर वो सही तरीके से इसे गा पाएंगे या नहीं। इस डर की वजह से उन्होंने अपने उच्चारण को दुरुस्त करने के लिए पूरे 11 दिन का वक़्त लिया, और इसके बाद इसे स्टेडियम में सबके सामने गा सके।
रुस्तम को प्रमोट करने के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने दिखाया नया टेलेंट
अब उनके इस डर का कारण वाजिब भी है, क्योंकि अमिताभ, जो भाषा पर अपने कमांड के लिए जाने जाते हैं। उनकी आलोचना करने में लोग नहीं चूके, वो रितिक को कहां छोड़ने वाले। हालांकि बाद में रितिक के सारे डर फिजूल साबित हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।