Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रुस्तम' को प्रमोट करने के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने दिखाया नया टेलेंट

    इससे पहले रणवीर सिंह भी एक फोटो और वीडियो पोस्ट करके अक्षय के चेलेंज का हिस्सा बन चुके हैं, और 'रुस्तम' को प्रमोट कर चुके हैं।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Fri, 05 Aug 2016 01:00 PM (IST)

    मुंबई। अक्षय कुमार ने जब से अपनी फिल्म रुस्तम को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया में 'रुस्तम' केंपन शुरू किया है, बॉलीवुड सेलेब्रटीज उनका साथ दे रहे हैं, रुस्तम को अपने-अपने तरीके से प्रमोट कर रहे हैं।

    इन सेलेब्रटीज की लिस्ट में नया नाम जुड़ा है सोनाक्षी सिन्हा का, जिन्होंने चेलेंज स्वीकार करते हुए रुस्तम के लिए खुद ड्रम बजाकर गाना गाया है। सोना के वीडियो को अक्षय ने साझा किया है, और मैसेज लिखा है- Now that was quite a rocking message Sona, literally. जाहिर है कि सोनाक्षी की ये कोशिश अक्षय को भी पसंद आई है। वैसे भी सोनाक्षी के साथ उनकी रिलेशंस काफी अच्छे हैं। दोनों 'जोकर', 'राउड़ी राठौड़' और 'हॉलिडे' जैसी फिल्मों में साथ आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! सलमान खान के तो सारे बाल उड़ गए, देखें तस्वीर

    Now that was quite a rocking message Sona, literally 😜 Only #7DaysToRustom, are you'll ready? #Repost @aslisona ・・・ Makin some noise because its #7daystoRustom ! #badabingbadaboom @akshaykumar

    A video posted by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

    वैसे सोना की तरह करण जौहर ने भी चेलेंज लिया है। हालांकि करण ने ज्यादा कुछ तो नहीं, लेकिन पाउट करके अपनी सेल्फी शेयर की है। अक्षय ने लिखा है- Your pout game is definitely the strongest in the industry. अब अक्षय कह रहे हैं, तो सही ही होगा।

    पोकेमॉन खेलते-खेलते पैदल ही इतनी दूर निकल गईं ट्विंकल खन्ना कि...

    Your pout game is definitely the strongest in the industry @karanjohar 😜 I'm sure @ranveersingh will agree! #8DaysToRustom

    A video posted by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

    इससे पहले रणवीर सिंह भी एक फोटो और वीडियो पोस्ट करके अक्षय के चेलेंज का हिस्सा बन चुके हैं, और 'रुस्तम' को प्रमोट कर चुके हैं।

    बॉलीवुड सेलेब्रटी ने शेयर की अक्षय के बचपन की तस्वीर, और कहा...

    देखिए रुस्तम को प्रमोट करने के लिए रणवीर का मजेदार अंदाज