Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपाइयों ने राज्यपाल को सौंपी सहारनपुर दंगे की जांच रिपोर्ट

    By Edited By:
    Updated: Sat, 02 Aug 2014 09:47 PM (IST)

    लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। सहारनपुर दंगे पर जांच कमेटियों के बहाने राजनीतिक निशाने साधने शुरू ह

    Hero Image

    लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। सहारनपुर दंगे पर जांच कमेटियों के बहाने राजनीतिक निशाने साधने शुरू हो गए हैं। रविवार को समाजवादी पार्टी की जांच कमेटी सहारनपुर जाएगी लेकिन एक दिन पूर्व शनिवार को भाजपा ने राजभवन पहुंचकर अपनी जांच कमेटी द्वारा तैयार रिपोर्ट राज्यपाल को सौंप दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के नेतृत्व में शाम चार बजे प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल रामनाईक को सौ से अधिक पृष्ठों की रिपोर्ट के साथ समाचार पत्रों की कटिंग भी सौंपी, जिसमें सहारनपुर दंगे के मास्टर माइंड की फोटो सपा के शीर्ष नेताओं के साथ दिखाई गई है। वाजपेयी ने दंगा पूरी तरह सुनियोजित होने के तर्क दिए। उनका कहना था कि जिस जमीन को विवादित बताकर दंगे की साजिश रची गई। वास्तव में उस जमीन पर कोई मुकदमा नहीं चल रहा है। इसे साबित करने के लिए कई दस्तावेज भी प्रस्तुत किए गए। आरोप लगाया कि दंगा एक वर्ग की ओर से किया गया था लेकिन पीड़ित पक्ष पर भी मुकदमें कायम करके सरकार ने तुष्टिकरण का परिचय दिया। प्रशासन की रिपोर्ट में मास्टर माइंड चिन्हित है तो दूसरे पक्ष के लोगों का उत्पीड़न क्यों किया जा रहा है? भाजपा की रिपोर्ट में दंगे के तार जम्मू कश्मीर के आतंकवादियों से जुडे होने की बात कही वहीं नगर मजिस्ट्रेट की भूमिका संदिग्ध होने का आरोप लगाया है। राजभवन पहुंचे भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में विधानमंडल दल नेता सुरेश खन्ना, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला एवं प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक भी उपस्थित थे जबकि शुक्रवार को राज्यपाल रामनाईक को प्रदेश के बिगड़े हालात की जानकारी महामंत्री पंकज सिंह ने दी थी। दूसरी ओर भाजपा की जांच समिति का काउंटर करने के लिए सपा ने भी कमेटी गठित की। सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव की अध्यक्षता में बनी जांच समिति में कई वरिष्ठ मंत्री व दर्जा प्राप्त मंत्री शामिल हैं।