Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास के मुद्दे पर पिछड़ी भाजपा खराब पर रही माहौल : अखिलेश यादव

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2016 01:30 PM (IST)

    सीएम अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाये। अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के मामले में हमारी सरकार के काम से कोसों दूर है।

    लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मथुरा के जवाहरबाग हिंसा में शहीद सब इंस्पेक्टर संतोष यादव के गांव जौनपुर के केवटली पहुंचकर आज उन्होंने शहीद संतोष यादव के चित्र पर पुष्पांजलि के बाद उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद मीडिया से वार्ता में सीएम अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाये। अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के मामले में हमारी सरकार के काम से कोसों दूर है।

    यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी में नहीं होगा कौमी एकता दल का विलय

    उत्तर प्रदेश के चुनाव नजदीक आते देख को जब भारतीय जनता पार्टी को कुछ नहीं सूझा तो इस दल के लोग प्रदेश का माहौल खराब करने में लग गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा भारतीय जनता पार्टी केंद्र में सरकार चला रही है, दो वर्ष के कार्यकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर मोर्चे पर फेल हो गये हैं। उत्तर प्रदेश में हमने चार वर्ष में चालीस वर्ष के बराबर विकास का काम किया है।

    भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में इतना विकास का काम देखकर घबरा गई है। वह विकास के मामले में हमसे पिछड़ गई है। अब कभी भाजपा को कैराना तो कभी मथुरा तथा अन्य जगह दिख रही है। समय-समय पर इनके नेता अयोध्या के राम मंदिर का मामला भी उठा रहे हैं। इनके पास विकास की कोई योजना ही नहीं है।

    यह भी पढ़ें- मथुरा में शहीद हुए SP मुकुल द्विवेदी के परिवार से मिले CM अखिलेश यादव

    अखिलेश ने कहा कि कैराना की सच्चाई को कुछ मीडियाहाउस सामने ला चुके हैं। इसके बाद भी भाजपा उसको पकड़कर बैठ गई है। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। अब पार्टी कैराना और मथुरा को मुद्दा बना रही है।

    इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जौनपुर के केवटली गांव जाकर मथुरा के जवाहरबाग हिंसा में शहीद दारोगा संतोष कुमार यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

    यह भी पढ़ें- पोस्टर Viral: सीएम अखिलेश के पीछे पड़ा 'गजराज', जांच में जुटी पुलिस

    इसके साथ ही शहीद संतोष यादव की पत्नी को पुलिस विभाग में नौकरी का पत्र देने के साथ कहा कि शहीद के बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। उन्होंने संतोष के परिवार के लोगों को पचास लाख रुपये की सहायता राशि का चेक भी प्रदान किया।