लखनऊ में बैंक के बाहर व्यापारी के मुनीम से 10. 20 लाख की लूट
लखनऊ के अलीगंज थाना के पास नेहरू बाल वाटिका के करीब बेखौफ बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के बाहर दिनदहाड़े 10. 20 लाख रुपये लूट लिया। इसके बाद बाइक से फरार हो गए।
लखनऊ (जेएनएन)। पुलिस की गश्त तथा चुस्ती को बेकार साबित करते हुए बदमाशों ने आज लखनऊ में व्यापारी से मुनीम से दस लाख 20 हजार रुपए लूटे। बाइक सवार बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक की शाखा के बाहर अपने काम को अंजाम दिया और बाइक से भाग निकले। अब आइजी जोन जेएन सिंह के साथ पुलिस की टीम बैंक में पड़ताल करने में लगी है।
लखनऊ के अलीगंज थाना के पास नेहरू बाल वाटिका के करीब बेखौफ बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के बाहर दिनदहाड़े 10. 20 लाख रुपये लूट लिया। इसके बाद बाइक से फरार हो गए। व्यस्त मार्ग पर इस लूट से पुलिस के डॉयल 100 तथा गश्त की हकीकत सामने आ गई। इस वारदात के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर आईजी रेंज जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार, सीओ अलीगंज डॉ. मीनाक्षी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
इन सभी पुलिस अधिकारियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया और पूछताछ की। अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
महानगर निवासी कृष्ण जीवन रस्तोगी की केशव नगर में ओम एजेंसी के नाम से आईटीसी की डीलरशिप है।
वह अपने बेटे सचिन रस्तोगी के साथ सोमवार सुबह अलीगंज में नेहरू वाटिका के पास स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में रुपये जमा करने आए थे। बेटे को बैंक के पास उतार कर वह चले गए। इसके बाद नौकर कमला नगर छठा मील निवासी विजय द्विवेदी व ड्राइवर सुशील शुक्ला के साथ रुपये जमा करने पहुंचे। उनका ड्राइवर आगे-आगे बैंक में घुस गया। वहीं पीछे नौकर के हाथ में रुपयों से भरा बैग था। सुबह करीब 10:20 बजे अपाचे बाइक सावर दो बदमाश आए और तमंचा लगाकर बैग लूटकर फरार हो गए। लूट की सूचना जैसे ही पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी वैसे ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक बदमाश पूरी रेकी करके आए थे। कारोबारी के कर्मचारियों व करीबियों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बोले, अगले पांच वर्षों में सभी ट्रेनों में एलएचबी कोच
पुलिस ने शक के आधार पर व्यापारी के नौकर और ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
अलीगंज सेक्टर बी अलीगंज कृष्ण जीवन रस्तोगी एचडीएफसी बैंक अलीगंज में मुनीम के साथ दस लाख 20 हजार रुपया जमा करने आए थे।
यह भी पढ़ें: एनकाउंटर में मारा गया पुलिस अभिरक्षा से भागा बदमाश
बाइक सवार दो बदमाशों ने मुनीम विजय शंकर द्विवेदी पर तमंचे से हमला करने के बाद बैग छीन लिया। लूट की सूचना के बाद कृष्ण जीवन रस्तोगी के परिवार के अन्य लोग भी बैंक पहुंच गए। उनके बेटे सचिन रस्तोगी से आईजी रेंज जय नारायण सिंह ने पूछताछ की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।