Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा की लहरों से बदायूं कांड से जुड़ी कब्रों की सुरक्षा को खतरा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 15 Jul 2014 12:42 PM (IST)

    लखनऊ। बदायूं जिले के कटरा सआदतगंज कांड में दोनों किशोरियों के शवों के पुन: पोस्टमार्टम क

    लखनऊ। बदायूं जिले के कटरा सआदतगंज कांड में दोनों किशोरियों के शवों के पुन: पोस्टमार्टम कराने पर अंतिम फैसला 17 जुलाई को मेडिकल बोर्ड करेगा। तब तक कब्रों को गंगा की धारा से बचाए के लिए सीबीआइ ने प्रशासन से पुन: संपर्क साधा है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में अभी सिर्फ दोनों पक्षों का लाइडिटेक्शन व फोरेंसिक टेस्ट हुआ है। इसकी रिपोर्ट सप्ताह के अंत तक आएगी। रिपोर्ट की स्थिति देखकर सीबीआइ नार्को व ब्रेन मैपिंग टेस्ट के बारे में निर्णय लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो नाबालिग किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआइ ने बीते दिनों बदायूं आकर जेल में निरुद्ध पांचों आरोपियों के लाइ डिटेक्शन व फोरेंसिक असेसमेंट व फोरेंसिक असेसमेंट एनालिसिस टेस्ट किए थे। इसके बाद दोनों किशोरियों के पिता, ताऊ व गवाह के भी यही टेस्ट दिल्ली ले जाकर कराए गए थे। सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक इन टेस्टों की रिपोर्ट इसी सप्ताह के अंत तक मिल जाएगी। उस रिपोर्ट के अध्ययन के बाद ही तय होगा कि क्या किसी के नार्को व ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराए जाने की जरूरत है। सीबीआइ सूत्रों ने यह भी बताया कि शवों को पुन: पोस्टमार्टम पर भी 17 जुलाई को मेडिकल बोर्ड की बैठक में अंतिम फैसला होगा। तब तक गंगा की लहरों से कब्रों को बचाने का खतरा पैदा होता जा रहा है। इसके लिए सीबीआइ ने स्थानीय प्रशासन से मदद मांगी है।