आजम खां का दावा-मायावती भी जल्दी छोड़ देंगी बसपा
आजम खां ने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को लेकर आज अनोखा दावा किया। आजम खां का मानना है कि मायावती भी जल्दी ही बसपा को छोड़ देंगी।
लखनऊ (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता तथा कैबिनेट मंत्री आजम खां ने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को लेकर आज अनोखा दावा किया। आजम खां का मानना है कि मायावती भी जल्दी ही बसपा को छोड़ देंगी।
रामपुर में आज प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द ही बहुजन समाज पार्टी की मुखिया अब पार्टी को छोड़ देंगी। आजम खां ने कहा कि बहुजन पार्टी के नेता एक के बाद एक पार्टी छोड़ रहे हैं। ऐसे में यह तो तय है कि या तो पार्टी की मुखिया पार्टी को छोड़ देंगी या फिर उनको पार्टी से बाहर का दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बाबाओं को मुफ्त माल मिले तो सब हजमः आजम
आजम खां ने इसके साथ ही बसपा की मुखिया मायावती को नसीहत देते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के जाने से पार्टी का बड़ा नुकसान हुआ है। आजम खां ने कहा कि अगर पार्टी की मुखिया को अपनी पार्टी बचानी है तो फिर उनको स्वामी प्रसाद मौर्या को उनकी ही शर्तों पर पार्टी में वापस ले लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें- यूपी के गुंडों को जेल भेजा तो खाली हो जाएगी सपा : मायावती
जब आजम खां ने बसपा मुखिया मायावती के पार्टी छोडऩे के बयान का आधार पूछा गया तो उन्होंने राजनीति का ककहरा पढ़ाते हुए कहा कि राजनीति में आधार नहीं होता जो कह दिया सो कह दिया। आजम खां ने इसके बाद भी बयान में कहा कि या तो पार्टी मायावती को या मायावती पार्टी को छोड़ देंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।