Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबाओं को मुफ्त माल मिले तो सब हजमः आजम

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2016 11:05 PM (IST)

    यूपी सरकार के मंत्री आजम खां ने आज झांसी में कहा कि सपा बाबाओं की पार्टी नहीं है, ऐसे (रामदेव) बाबाओं को तो मुफ्त में जो माल मिल जाए, हजम कर जाते हैं।

    लखनऊ (जेएनएन)। पतंजलि योग पीठ के लिए प्रदेश में जमीन की तलाश के साथ सपा से नजदीकियों को लेकर सुर्खियों में आए बाबा रामदेव पर नगर विकास मंत्री आजम खां ने आज झांसी में जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये समाजवादियों की पार्टी है, बाबाओं की नहीं। ऐसे बाबाओं को तो मुफ्त में जो माल मिल जाए, हजम कर जाते हैं। हालांकि अमर सिंह की वापसी पर उनकी चुप्पी नहीं टूटी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़े-आजम खां से संबंधित अन्य समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।

    परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण करने आजम ने अफजाल अंसारी द्वारा सपा को देख लेने की धमकी पर कहा कि जो उनका काम है, वो करेंगे, हम अपना काम करेंगे। कैराना मामले में संतों की क्लीनचिट पर आजम ने कहा कि सही बात करने वालों का स्वागत होना चाहिए, लेकिन भाजपा उन्हें गलत ठहरा रही है। प्रदेश में भाजपा के सबसे अधिक सांसद हैं, लेकिन जनता के बीच जाने की हिम्मत किसी में नहीं है, क्योंकि उनकी सरकार ने जो भी वादे किए, उन्हें पूरा करने की शुरुआत भी नहीं हो सकी। गाय-गंगा की बात करने वाले बादशाह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ने अब तक 15 रुपए भी नहीं दिए, लेकिन इनके नाम पर दंगा कराने की फिराक में लगे रहते हैं। बसपाई खेमे में हलचल मचाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को पाले में लाने में नाकाम रहे सपा नेता आजम ने उनपर जमकर खीज निकाली। कहा- स्वामी आदमी तो अच्छे हैं, लेकिन काम अच्छे नहीं। जब तक बसपा के साथ थे, लूटमार करते रहे, लेकिन जब मांग पूरी नहीं हुई, तो आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि वे तो स्वामी प्रसाद को इसलिए पार्टी में लाने का प्रयास कर रहे थे, ताकि कुछ और उगलवा सकें। दंगा भड़काने के स्टिंग ऑपरेशन में तीन विधायकों के नाम सामने आने पर आजम नाराजगी जताई। कहा- स्टिंग में जिस सपा के विधायक को दिखाया जा रहा है, वह सपा का ही नहीं, पूरे भारत में किसी भी दल का विधायक नहीं है। अगर, साबित कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

    इसे भी पढ़ें-रामदेव से संबंधित अन्य समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।

    पांच सितारा होटल में परोसा जा रहा गाय का मांस

    आजम ने गाय-गंगा संरक्षण का बीड़ा उठाने वाली भारतीय जनता पार्टी की राजनीति को कठघरे में खड़ा किया। कहा- दिल्ली में बादशाह की नाक के नीचे गाय काटी जा रही हैं। पांच सितारा होटलों में गाय का मांस परोसा जाता है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। क्यों इन होटलों के लाइसेंस निरस्त नहीं किए जा रहे। मुस्लिम नेता होने के बावजूद कौमी एकता पार्टी के विलय से पहले उनसे चर्चा न किए जाने पर भी आजम खुद को रोक नहीं पाए। शायराना अंदाज में बोले- 'हमारी खता नहीं, न तब पता था न अब पता है। बात संभालने की कोशिश करते हुए कहा- बहुत सी बातों पर चर्चा नहीं होती, हम जिंदा हैं, यही क्या कम है।