दंगा आजम की देन
लखनऊ। दीनदयाल उपाध्याय की जन्म स्थली मथुरा में बुधवार को भाजपा ने कांग्रेस सरकार की खूब खिंचाई क
लखनऊ। दीनदयाल उपाध्याय की जन्म स्थली मथुरा में बुधवार को भाजपा ने कांग्रेस सरकार की खूब खिंचाई की। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो यूपीए सरकार के कई मंत्री जेल में होंगे। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगा आजम खान की देन है।
पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली नगला चंद्रभान में उनके जन्मोत्सव कार्यक्रम में कल्याण सिंह ने बगैर किसी नेता का नाम लिए कहा कि भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी सात समुंदर पार करना जानते हैं। जबकि उनके खिलाफ पीएम पद के लिए ताल ठोकने जा रहा विरोधी दल का नेता लंगोट बांधना और तालाब में तैरना भी नहीं जानता, इसलिए जनता पुरानी गलतियों की पुनरावृत्तिन करें। कल्याण ने कहा कि यूपी में सपा की सरकार बनने के बाद से पांच दर्जन से अधिक स्थानों पर दंगे हुए हैं। जबकि भाजपा शासित राज्यों में कहीं दंगे नहीं हुए। मुजफ्फरनगर दंगा आजम खान के इशारे पर हुआ। नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो पता नहीं यूपीए सरकार के कितने मंत्री जेल में दिखेंगे। देश भ्रष्टाचार मुक्त होगा।
----------------
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।