संदिग्ध आतंकी अबु जैद के मोबाइल से एटीएस को मिले कई अहम सबूत
अब तक पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर एटीएस उसके कुछ अन्य साथियों के बारे में भी गहनता से छानबीन कर रही है।
लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। एटीएस को आइएस के संदिग्ध आतंकी अबु जैद के मोबाइल फोन से कई अहम साक्ष्य मिले हैं। उसके मोबाइल से 50 से अधिक जिहादी वीडियो भी मिले हैं। साक्ष्यों के आधार पर कुछ अन्य संदिग्धों के बारे में छानबीन की जा रही है। एटीएस ने शनिवार को चार दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद आरोपित अबु जैद को जिला कारागार में दाखिल करा दिया।
एटीएस सहित अन्य जांच एजेंसियों ने मुंबई एयरपोर्ट से पकड़े गए संदिग्ध आतंकी आजमगढ़ निवासी अबु जैद से लंबी पूछताछ की है। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियों ने अबु के मोबाइल फोन से काफी डाटा रिकवर करने में कामयाबी हासिल की है। उसके फोन से जिहाद से जुड़े 50 से अधिक वीडियो, आइएस साहित्य से जुड़ी पीडीएफ फाइलें और चैटिंग मिली है। हालांकि मोबाइल से और डाटा रिकवर करने के लिए उसे दिल्ली स्थित फोरेंसिक साइंस लैब भेजे जाने की तैयारी है।
अब तक पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर एटीएस उसके कुछ अन्य साथियों के बारे में भी गहनता से छानबीन कर रही है। जल्द ही कुछ अन्य चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं। एटीएस से पूछताछ के दौरान अबु जैद व उसके साथियों का आपस में सोशल मीडिया के जरिये जुड़ने व गतिविधियों को बढ़ाने के तरीके को भी गहनता से समझने का प्रयास किया। यह जानने की कोशिश भी की गई कि वे इंटरनेट का प्रयोग किस तरह से करते हैं। बताया गया कि एटीएस अबु से पूछताछ के आधार पर पूर्व में पकड़े गए उसके चार साथियों से भी नए सिरे से पूछताछ की तैयारी कर रही है।
ध्यान रहे, एटीएस ने अप्रैल माह में उमर उर्फ नाजिम, गाजीबाबा, मुफ्ती उर्फ फैजान व जकवान उर्फ एहतेशाम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अबु जैद के खिलाफ पकड़े गए आरोपितों के मोबाइल से कई पुख्ता साक्ष्य मिले थे। जिसके बाद से ही एटीएस सऊदी अरब में रह रहे अबु जैद के बारे में छानबीन कर रही थी। अबु से जुड़े रहे कुछ अन्य युवकों के बारे में भी पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड रिकार्ड: 77 घंटे की मेहनत से गाजीपुर के लाल ने किया कमाल
हालांकि एटीएस अधिकारी अभी इसे लेकर कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। आइजी एटीएस असीम अरुण का कहना है कि पूछताछ में सामने आए कुछ अहम तथ्यों को तस्दीक कराने का प्रयास किया जा रहा है। उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।